पोलिंग पार्टी के बस चालक, दो मतदानकर्मी सहित नौ लोगो की हिटवेब से हुई मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा(8115577137)

पिछले 24 घण्टे के अंदर जनपद में  9 लोगों की मौत हिटवेब लू लगने की आशंका

सोनभद्र। भीषण गर्मी के हिटवेब मे चुनाव की गर्मी ऐसे मतदान कर्मियों पर भारी पड़ रहा है। जिले मे लोकसभा के चुनाव का मतदान 01 जून को होना है जिसके लिए पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जा रहा था। हालांकि जिलाधिकारी प्रशासन ने सभी मुताबिक इंतजाम कर रखे थे लेकिन हिटवेब के आगे किसी की नहीं चली और ड्यूटी करने जा रहे मतदान कर्मी एक के बाद एक आधा दर्जन से अधिक लोग बेहोश हो गए, अस्पताल मे इलाज के दौरान दो मतदान कर्मी व एक पोलिंग पार्टी के बस के ड्राइवर की मौत हो गयी।

मतदान अधिकारी प्रथम नित्यानंद पाण्डेय पुत्र वंशराज 50 वर्ष निवासी लखनऊ और अज्ञात मतदानकर्मी की मौत हो गयी। वही पोलिंग पार्टी को लेकर जा रहे बस चालक संतोष पुत्र स्व रामनरेश 35 वर्ष की तबियत बिगड़ गयी जिसे जिला अस्पताल में पोलिंग पार्टी ने पहुचाया जहाँ उपचार के दौरान मौत हो गयी।

पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पर हिटवेब की चपेट आये नित्यानन्द पाण्डेय की हुई मौत

वही कुसुमलता देवी निवासी मधुपुर, अनिल कुमार निवासी फूलपुर आजमगढ़, दीपक पुत्र लक्ष्मण 40 वर्ष , मुकेश पुत्र स्व.रामविलास 54 वर्ष , अशोक कुमार पुत्र सूर्यनाथ 50 वर्ष, गणेश पुत्र सन्चु कुमार 34 वर्ष , सुदर्शन पुत्र गणेश 50 वर्ष , कृष्ण मुरारी पुत्र जगनारायण 53 वर्ष, मुकेश पाण्डेय पुत्र रामविलास 50 वर्ष निवासी जौनपुर , महिला मतदानकर्मी के पति रवि शंकर पुत्र रामचंद्र निवासी चपकी की हिटवेब के चपेट में आने से तबियत बिगड़ गई जिनका इलाज जिला अस्पताल के हिटवेब वार्ड में चल रहा है।

जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने जिला अस्पताल में भर्ती मतदानकर्मियों का हालचाल जाना और सीएमओ को निर्देशित करते हुए उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। जिले मे 11 मतदान कर्मियों की हिटवेब से हालत खराब हो गयी है जिन्हें जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहाँ तीन लोगों की मौत हो गयी है। बाकि लोगो का इलाज चल रहा है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अश्वनी कुमार का कहना है की हिटवेब की संख्या बढ़ रही है जिले के सभी अस्पतालों मे लगभग 10 से 15 मरीज आ रहे है अभी 4 डेड बाडी जिला अस्पताल मे 3 दुद्धि के अस्पताल के मोर्चरी मे रखी गयी है। वही आज पोलिंग पार्टी के 3 की मौत हुयी है बाकि का इलाज चल रहा है।

इस पोलिंग पार्टी का बस चालक आया हिटवेब कि चपेट में

इतना ही नहीं हिटवेब का कहर पुरे जिले मे है जिसमे मतदान कर्मियों के आलावा आम लोगों मे 7 की मौत हो गयी। जिले मे हिटवेब से मौत का आंकड़ा 9 तक पहुँच गयी है।

जिसमे मतदान पोलिंग सेंटर पर कर्मी नित्यानन्द पाण्डेय बेहोश हो गए तो दो अन्य मतदान कर्मीयों की हालत खराब हो गयी। ऐसे मे हिटवेब से शिकार बने 9 मतदान कर्मीयों को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया जिसमे 2 मतदान कर्मियों व एक पोलिंग पार्टी के बस ड्राइवर की मौत हो गयी और 2 की हालत खराब होने पर उन्हें रेफर कर दिया गया। वही जिला अस्पताल मे कुल 6 हिटवेब के शिकार का इलाज चल रहा है। जिला अस्पताल मे अन्य लोगो मे दर्जन भर मरीज अपना इलाज करा रहे है।

जिला अस्पताल में मतदानकर्मियों का उपचार करते चिकित्सक

वही शक्तिनगर परिक्षेत्र में गुरुवार शाम बेहोश होकर गिरे तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया है । डॉक्टरों व जानकारी के मुताबिक 28 वर्षीय दिग्विजय सिंह लंच कर ड्यूटी जा रहा था एनटीपीसी बीएचईएल गेट के समीप बेहोश होकर गिर पड़ा। स्थानीय लोगों नें एनटीपीसी संजीवनी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहाँ प्राथमिक उपचार के दौरान दिग्विजय सिंह की मौत हों गयी। दूसरी घटना एनसीएल खड़िया खदान में 32 वर्षीय सोनू कुमार निवासी मिर्जापुर कों मृत अवस्था में संजीवनी अस्पताल लाया गया था। डॉक्टरों के मुताबिक सम्भवतः दोनों की मौत लू लगने के कारण बतायी जा रही है। इससे पूर्व बुधवार दोपहर सकलडीहा चंदौली निवासी 65 वर्षीय प्रभु यादव शॉपिंग कांम्प्लेक्स में मेडिकल स्टोर पर दवा लेंनें गया था। की अचेत होकर गिर पड़ा। आनन फानन में लोगों में अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ प्रभु यादव की मौत हों गयी। घरवालों कों प्रधान नें सूचित कर शव अंतिम संस्कार के लिए दे दिया।

Leave a Comment

721
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?