धूमधाम से आदिवासियों ने मनाया “करमा पूजा”

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रिपोर्टर वीरेंद्र कुमार

विंढमगंज (सोनभद्र) । थाना क्षेत्र के अंतर्गत झारखंड बॉर्डर पर स्थित धरतीडोलवा ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान सुरेंद्र कुमार पासवान के नेतृत्व में उरांव समाज द्वारा मटखान पर प्रकृति से जुड़ाव के साथ भाई बहन का पर्व करमा पूजा धूम धाम से मनाते हुए आज सुबह सततवाहिनी नदी में कर्म वृक्ष का परोह किया गया।

बीते शनिवार को दोपहर में ही धरतीडोलवा ग्राम पंचायत में स्थित मटखान पर उरांव बिरादरी के लोगों के द्वारा पूर्वजों के समय से किया जा रहा करमा पूजा के लिए भाइयों के द्वारा जंगल से कर्म के पेड़ का टहनी काटकर मटखान चौराहे पर विधि विधान के साथ पूजा अर्चन करने के पश्चात स्थापित किया गया तथा देर रात्रि तक भाई-बहनों के द्वारा मानर की थाप पर कर्मा पूजा से संबंधित आदिवासी गीत पर नृत्य के साथ चलता रहा तथा आज सुबह पूजा स्थल पर स्थापित किये गए कर्म के वृक्ष को महिलाओं के द्वारा गांव से नजदीक बहने वाली सतत वाहिनी नदी में परोह करके करमा पूजा पर्व को समाप्त किया गया।

ग्राम प्रधान सुरेंद्र पासवान ने बताया कि कर्मा पूजा पर्व में बहने अपने भाइयों की सुख समृद्धि व लंबी उम्र की कामना करती है,तथा परंपरागत तरीके से भाई की दीर्घायु के लिए युवतियां उपवास रख पुजन करती है। जावा जोगाई को करम देवता मानती है। जावा जोगाई नृत्य के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी, मांदर और नगाड़े के थाप पर कर्मा गीत गाकर महिलाएं पुरी रात झुमती रही। पुरूष मांदर बजा रहे थे वहीं मौजूद महिलाओं ने विधिवत रूप से स्थापित करम पेड की डाली का पूजा अर्चना की। घर में अच्छे पकवान बनाए गये बच्चे उत्साह पूर्वक नाच रहे थे ।करमा गीतों और ढोल-नगाड़े तथा मांदर की थाप से पूरा इलाका गूंजता रहा। मेला जैसे वातावरण लग रहा था । मिठाई, आइसक्रीम, अन्य दुकानें लगाए गए थे। आज सुबह करम गोसाई को अपने निकटतम नदी में विसर्जन किया । समिति के अजय उंराव,राजा, मुन्ना उरांव,लग्न उरांव, जगदीश उरांव, नंदलाल उरांव, अन्य सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।