बद्री भारती
सलखन सोनभद्र चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत पटवध आमिला मुख्य मार्ग स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के समीप आदिवासी चेरो बस्ती में शुक्रवार की रात नशे धुत्त पति ने पत्नी को लाठी डंडे धारदार हथियार से मार कर किया हत्या मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया। पति को हिरासत में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई। मुन्ना चेरो महिला के पिता ने चोपन पुलिस को तहरीर देकर उचित कार्रवाई कराने की मांग किया।
प्राप्त समाचार के अनुसार आदिवासी महिला महाराजी 30 पत्नी कौलेश्वर चेरो महिला जंगल से सुखी लकड़ी काट कर अपने बच्चों का जीवकोपार्जन करती थी। इसी दौरान शुक्रवार को जंगल से सुखी लकड़ी काट कर बाजार में बेच कर घर वापस आ गई थी। पति नशे में धुत्त होकर महिला से पैसा छिन कर पुनः शराब पीने चला गया। फिर घर वापस आने पति पत्नी में पैसों के लेकर जमकर विवाद होने पर पति ने पत्नी को लाठी डंडे धारदार हथियार से मार हत्या कर दिया। जिसकी जानकारी सुबह शनिवार को चोपन पुलिस को होने पर मौके पर चोपन थानाध्यक्ष समेत सी ओ ओबरा पहुंच कर घटना की जानकारी लेने के पश्चात शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।और मुन्ना चेरो भठवां सलखन निवासी महिला के पिता ने चोपन पुलिस को तहरीर देकर उचित कार्रवाई कराने की मांग किया। घटना स्थल से अभियुक्त पति को हिरासत में लेकर चोपन पुलिस अगली कार्रवाई में जुट गई।