बद्री भारती
सलखन सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत महुआंव कला के महुअर झोरा में आज सुबह चरवाहों द्वारा एक मृतक युवती को देखा गया जिसकी खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई और गाँव के लोगो के द्वारा चोपन पुलिस को सूचना दी गई सूचना मिलने पर चोपन थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और वहाँ से फोन द्वारा सीओ सदर व फ़ारनेसिक टीम को सूचना दिया जांच टीम द्वारा शव का परीक्षण करने के उपरांत चोपन पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
प्राप्त समाचार के अनुसार शानिवार सुबह जब चरवाहों द्वारा युवती का शव देखा गया जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सूचना आग की तरह फैल गई लोगों की भीड़ इकठ्ठा होने लगी और मौके पर पहुची चोपन पुलिस और सीओ सदर शव की शिनाख़्त में जुट गई लेकिन युवती के शव की शिनाख्त नही हो पाई युवती की चेहरे को पत्थर के कुच कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। हत्या को लेकर क्षेत्र में तमाम प्रकार की चर्चाएं चल रही है।