विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों में जाकर मां दुर्गा का लिया आशीर्वाद ।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

समाजसेवी संजय गोंड ने विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों में जाकर मां दुर्गा का लिया आशीर्वाद

वीरेन्द्र कुमार

विंढमगंज (सोनभद्र) । समाजसेवी बसपा नेता संजय गोंड ने दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों का दर्शन किया। साथ ही सप्तमी के पावन अवसर पर मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त किया। जबकि क्षेत्र के लिए लोगों के लिए सुख,समृद्धि का कामना की। उन्होंने इस दौरान प्रत्येक पूजा पंडाल को सहयोग नगद राशी प्रदान किया। वहीं मुडीसेमर के शिव मंदिर के प्रांगण में समाजसेवी संजय गोंड का भव्य स्वागत किया गया उन्हें माल्यार्पण और अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया । इस अवसर पर समाजसेवी संजय गोंड ने आयोजन कमेटी को धन्यवाद देते हुए कहा- आप सब पर मां की कृपा बनी रहे। आप लोग बहुत ही मेहनत करके मां का भव्य दरबार को तैयार किया है। इसके लिए आप सभी लोग बधाई के पात्र हैं। आप लोग ऐसे ही एकता बनाए रखें और भव्य कार्यक्रमों का आयोजन करते रहे। मैं आप लोगों के साथ हूं जब भी आप लोगों की मेरी आवश्यकता तो मुझे जरूर याद करें । माता रानी सभी के मनोकामना पूर्ण करें । इस मौके राजेश रावत, मुसाफिर चौहान, रामजीत जायसवाल, अमरेश भारती, यदुनाथ यादव, सहित नवयुक दुर्गा पूजा समित शिव मंदिर मुड़ीसेम के अध्यक्ष डॉ0 अवधेश प्रजापति, कोषाध्यक्ष दिलीप पासवान,डॉ राकेश पासवान, सरजू यादव, विनोद, मनोज पासवान, अनिल पासवान (पप्पू), छोटू पासवान, मनीष पासवान, विवेक, अंकित, देवांनंद यादव, नितेश, विजय, जय मौर्या, शंकर पाल जितेन्द्र, श्रवण,मनिष बनारसी, सुखदेव एवं कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

426
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।