Search
Close this search box.

बोरवेल में गिरी तीन वर्षीय सौम्या, 6 घण्टे रेस्क्यू के बाद भी नही बचाई जा सकी जान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित पाण्डेय

सिंगरौली।  बरगवां थाना के कसर गांव में 3 वर्षीय बच्ची के बोरवेल में गिरने का मामला

6 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्ची को रात करीब 10 बजकर 25 मिनट पर निकाला गया बाहर।

सौम्या को जिला प्रशासन ने भेज अस्पताल

मातापिता सहित परिजनों ने ली राहत की सांस

अस्पताल में चल रहा इलाज

सोमवार को सौम्या का जन्मदिन था।

यूपी के वाराणसी से बुलायी गयी थी एनडीआरएफ की टीम

इसके बाद कलेक्टर, एसपी व अन्य प्रशासनिक अमला चिकित्सा दल व एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंचे। विधायक देवसर राजेंद्र मेश्राम, विधायक सिंगरौली राम निवास शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता आदि के मौके पर पहुंचने के बाद रेस्क्यू कार्य में और तेजी आ गई। बच्ची को निकालने के लिए युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। घंटों के भारी परिश्रम के बाद देर रात उसे निकाला जा सका।

आनन फानन सौम्या को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार को सौम्या का तीसरा जन्मदिन भी था। इस घटना से लोग मर्माहत हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कसर निवासी पिंटू साहू की आज ही 3 साल पूरा कर रही पुत्री सौम्या साहू सायं करीब 4 बजे बकरी के बच्चे के साथ खेलते खेलते घर के समीप खेत में पहुंच गई और वह एक पुराने खुले बोरवेल में फिसल गई गई। वहां पर मौजूद लोगों द्वारा 25 फीट गहराई में बच्ची के फंसे होने का अंदेशा व्यक्त किया गया था।

मासूम बच्ची के खुले बोरवेल में फंसे होने की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, एसपी निवेदिता गुप्ता, नगर निगम आयुक्त डीके शर्मा के साथ ही रेसक्यू टीम मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गई थी। लेकिन आज का दिन नन्हीं सौम्या और उसके परिवार के लिए ऐसी अनहोनी लेकर आया जिसे वे वर्षों तक भूल नहीं पाएंगे। आज उस बच्ची का तीसरा जन्मदिन था और आज ही वह संसार से हमेशा के लिए विदा हो गई।

Leave a Comment

News Express Bharat
292
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat