



मीरजापुर। जनपद के थाना सन्तनगर क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी की पुत्री को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगाने ले जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर पुलिस ने एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में घटना से सम्बन्धित अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए थाना प्रभारी सन्तनगर को निर्देश दिये गये । मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अपहृता को पूर्व में बरामद कर साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 363,366,368,376 भादवि व ¾ पॉक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई ।
प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार ने मुखबिर की सूचना के आधार पर उपरोक्त घटना से सम्बन्धित तीन आरोपी संजु बिन्द उर्फ संजय बिन्द पुत्र भुअर बिन्द , भुअर बिन्द उर्फ देवी प्रसाद पुत्र जवाहिर बिन्द व फुला देवी पत्नी भुअर बिन्द निवासीगण कलनागहरवार थाना सन्तनगर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया ।