अमित मिश्रा(8115577137)
सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) । जनपद के डाला में स्थित एक निजी सीमेन्ट कंपनी में माल परिवहन करने वाले वाहनो के लिए बने अस्थाई पार्किंग स्थल पर सुरक्षा का इंतजाम न होने से चोरों का गिरोह सक्रिय हो गया है जिससे सभी वाहन स्वामी व चालक भयभीत रहते है।
डाला के एक निजी कंपनी में माल परिवहन के लिए संचालित वाहनों के लिए स्टेट हाईवे के डाला चढ़ाई के पास से एक बंद पड़े निजी फैक्ट्री को जाने वाले मार्ग को ही कंपनी द्वारा अस्थाई पार्किंग स्थल तो बना दिया गया है पर वहां खड़ी वाहनों की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं होने से ड्राइवर के नहाने खाने शौच के लिए जाने व आराम आदि के दौरान वाहनों की बैटरी आदि की चोरी होने की घटना आम हो गई है । चालक द्वारा बताया जा रहा है पार्किंग स्थल पर खड़ी वाहनों की बैटरी डीजल आदि वाहनों से संबंधित पार्ट्स सहित चालक के मोबाइल व नगद पर भी चारो द्वारा आए दिन हाथ साफ कर लिया जा रहा है । मौका मिलते ही यहां चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए चोर सक्रिय रह रहे है।
कंपनी की माल परिवहन कर रहे वाहन के स्वामी व चालकों को घटना की शिकायत करने पर कंपनी द्वारा उन्हें कार्य से हटाए जाने का डर भी समाया हुआ है जिससे दबी जुबान से घटना से शिकायत कर पाते हैं जिससे चोरी में सम्मिलित चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है और पार्किंग में खड़ी वाहनों से बैटरी आदि वाहन से सम्बन्धित पार्ट्स की चोरी की घटना भी आम हो गई है । पार्किंग स्थल मे अनाधिकृत आने जाने वालों पर निजी सुरक्षा गार्ड जांच पड़ताल नहीं करते है । जिसका नतीजा है कि चोर अपने चोरी की घटना को अंजाम देने में सफल हो जा रहे हैं।
अभी हाल ही में एक ट्रेलर से बैटरी चोरी की घटना घटित होने का मामला प्रकाश में आया है । अस्थाई पार्किंग स्थल पर निजी कंपनी द्वारा सुरक्षा के इंतजाम न किए जाने पर चोरी की घटनाओं से वाहन स्वामी व चालक भयभीत है ।