अमित मिश्रा
सरकारी संपत्ति को ग्राम प्रधान समझते है अपनी निजी संपत्ति
सोनभद्र। केन्द्र सरकार प्रदेश के पेयजल की समस्या से जूझ रहे विन्ध्य व बुंदेलखंड क्षेत्र में हर घर नल योजना लाकर समस्या को खत्म करने के प्रयास में लगी है तो वही जनपद में अति पिछड़े विकास खण्ड नगवां के ग्राम पंचायत नंदना में ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी रिबोर से अपने खेत की सिंचाई करने का मामला प्रकाश में आया है।
विकास खंड नगवां में अजीबो गरीब मामले सामने आ रहे हैं भ्रष्टाचार का आलम ऐसा कि जहां देखो हर कोई सरकारी खजाने को लूटने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहा है सभी जिम्मेदार आंख बंद कर ग्राम प्रधानों की मनमानी देख रहे हैं।
यह रोचक मामला राजस्व गांव दुल्लहपुर का है जहां ग्राम प्रधान द्वारा रोड के किनारे पुराने हैंड पंप के खराब होने पर वही पर स्थित अपने खेत में रिबोर करवा कर बकायदा दो इंच का समर सेबल डालकर अपने खेत की सिंचाई कर रहे है जबकि उसी रास्ते से होकर ब्लॉक के अधिकारी ग्राम पंचायत सरईगढ़ आते जाते रहते है पर किसी ने ध्यान नही दिया।
इसको लेकर आज ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए जांच कराकर ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग किया है।