Search
Close this search box.

समाजवादियों का नारा है एक पैर जेल में एक पैर रेल में: शिवपाल यादव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कार्तिकेय

20 नवम्बर को कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के बार्डर पर रहे सपा कार्यकर्ता

अम्बेडकरनगर(उत्तर प्रदेश)। जनपद में कटेहरी विधानसभा उप चुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी शोभावती वर्मा की चुनावी कमान संभाल रहे राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने आज एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदान के दौरान प्रशासन बेईमानी कर सकता है इसलिए 20 तारीख को मतदान के दिन आसपास के लोग है कटेहरी विधानसभा के बार्डर पर मौजूद रहे।

कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के आसपास जितने भी 10- 12 जिले है वे सब बार्डर पर रहे। उन्होंने कहा कि हम निर्देश देते है कि बार्डर पर रहे , यदि बेईमानी होती है तो वे लोग कटेहरी में घुस सकते है। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि यदि बेईमानी होती है तभी अंदर घुसना है, यदि बेईमानी नही होती है अंदर आने की कोई कोई जरूरत नही है।

समाजवादियों का इतिहास रहा है कि जहां भी जुल्म होगा,अन्याय होगा , बेईमानी होगी उसका डटकर मुकाबला करेंगे। हम लोग मुकाबला करेंगे। हम समाजवादी लोग जेल से नही डरते है। समाजवादियों का नारा रहा है कि एक पैर जेल में एक पैर रेल में, शिवपाल यादव को पार्टी ने कटेहरी विधानसभा का प्रभारी बनाया है और पिछले तीन दिनों से वह जिले में डेरा जमाए हुए है। इसके पहले भी वह नामांकन जनसभा में आये थे तो तब भी जिले में प्रवास किया था।

Leave a Comment

363
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat