Search
Close this search box.

पीएम विश्वकर्मा योजना से अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मिलेगा रोजगार:स्वतंत्र देव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। पीएम विश्वकर्मा योजना के एक वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुद्धी में दिखाया गया। इस दौरान सूबे के जल शक्ति मंत्री ने पीएम विश्वकर्मा के लाभार्थियों द्वारा स्वनिर्मित जॉब एवं प्रजेन्टेशन की प्रर्दशनी का अवलोकन किया गया। इसके साथ ही पीएम विश्वकर्मा योजना के पात्र लाभार्थियों को मंत्री द्वारा स्वीकृति प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया।

इस अवसर पर मंत्री द्वारा पीएम विश्वकर्मा लाभार्थियों द्वारा स्वनिर्मित जॉब एवं प्रजेन्टेशन की प्रर्दशनी का अवलोकन किया गया। इसके पश्चात पीएम विश्वकर्मा योजना की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर वर्धा, महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री के सम्बोधन का लाइव-प्रसारण राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुद्धी में कार्यक्रम को जल शक्ति मंत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता, अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार सहित सम्मानित जनप्रतिनिधिगण व जन मानस ने देखा और सुना।

इस अवसर पर मंत्री ने पीएम विश्वकर्मा योजना के पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण-पत्र का भी वितरण किया। मुख्य अतिथि के रूप में स्वतंत्र देव सिंह, कैबिनेट मंत्री जल शक्ति मंत्रालय द्वारा सर्वप्रथम पर्यावरण संतुलन एवं वृक्ष ही हमारे मित्र है की भावना से पौधारोपण किया गया।

आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा है। पीएम विश्वकर्मा योजना के माध्यम से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को रोजगार के साधन उपलब्ध होंगें और उन्हें रोजगार करने हेतु सरल प्रक्रिया के माध्यम से विश्वकर्मा भाई-बहनों को 3 लाख रूपये तक ऋण की सुविधा उपलब्ध होगी। 15 हजार रूपये तक के टूलकिट भी उपलब्ध कराये जायेंगें और तैयार उत्पादों की ब्रांडिंग की जायेगी व व्यापार के साधन उपलब्ध होंगें।

उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना से ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र के समाज के अंतिम पायदान के व्यक्तियों को रोजगार हेतु बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था बेहतर हुई हैं, अब कोई भी व्यक्ति, महिला किसी भी क्षेत्र में बिना किसी डर भय के जा सकती हैं। 

कोरोना काल में पीएम स्वनिधि योजना के माध्यम से भी समाज के पिछड़े वंचित व्यक्तियों को रोजगार करने हेतु रोजगार करने हेतु 10 से लेकर 50 हजार रूपये तक ऋण उपलब्ध कराने की सुविधा देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा करायी गयी। मंत्री ने कहा कि आदिवासी क्षेत्र के लोगों को केन्द्र व प्रदेश सरकार संचालित योजनाओं से हर हाल में लाभान्वित किया जाये।

इसके पश्चात नोडल प्रधानाचार्य रविन्द्र पटेल द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर अवगत कराया कि राजकीय आईटीआई दुद्धी-प्रशिक्षण केन्द्र पर व्यवसाय-दर्जी, बढ़ई, राजमिस्त्री, लोहार, मालाकार, धोबी, सोनार हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र लाभार्थी नजदीकी सहज जन सेवा केन्द्र से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।

स्वतंत्र देव सिंह कैबिनेट मंत्री के द्वारा उक्त योजना से आच्छादित कुल 25 लाभार्थियों को पीएम विश्वकर्मा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया एवं सुरेन्द्र कुमार व्यवसाय-कारपेन्टर को प्रोत्साहित करने हेतु ऋण रू0 01 लाख का चेक प्रदान किया गया। राजकीय आईटीआई दुद्धी के वर्ष 2024 में एनसीवीटी परीक्षा उत्तीर्ण कुल 09 मेधावी प्रशिक्षार्थियों को ट्राफी, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी  शेषनाथ चौहान, जीएमडीआईसी आरपी गौतम, यजुवेन्द्र नाथ प्रधानाचार्य/जिला समन्वयक, नन्द लाल गुप्ता जिलाध्यक्ष (भाजपा), अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, श्रवण सिंह गौड , कमलेश मोहन चेयरमैन नगर पंचायत दुद्धी, कमलदेव चैधरी निजी आईटीआई संघ के अध्यक्ष एवं अन्य प्रबंधक/प्रधानाचार्य व राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दुद्धी व नकटू-बीजपुर के सभी कर्मचारी उपस्थित रहें।

Leave a Comment

News Express Bharat
24
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat