विरेन्द्र कुमार (9450322191)
आर्थिक मदद के लिए फ़ोन पे, गूगल पे हेतु नम्बर पर करें मदद – 7355419164, अपना सहयोग दे ।
सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल के इलाज के लिए मददगारों ने बढ़ाया हाथ
विंढमगंज (सोनभद्र) । क्षेत्र अंतर्गत रींवा-राँची राजमार्ग पर स्थित पोलवा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में पत्नी की मौत पति गम्भीर रूप से घायल । दुर्घटना मे गम्भीर रूप से घायल संजय को बेहोशी के हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद दुद्धी ले जाया गया था जहाँ हालत गम्भीर देखते हुये चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था। जिला अस्पताल के डाक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणासी के लिए रेफर कर दिया । ट्रामा सेन्टर मे घायल संजय की हालत स्थिर बनी हुई है।
घायल संजय की आर्थिक स्थिति भी ठीक नही है। अति गरीब व असहाय होने के कारण परिजन इलाज समेत अन्य खर्च वहन करने में सक्षम नही हैं। इसको देखते हुये संजय के इलाज हेतु मददगारों के उठने लगे है हाथ ।
गांव के ग्राम प्रधान अरविन्द जायसवाल ने ग्रामीणों समेत सक्षम लोगों से मदद की अपील की है जिससे मददगार मदद भी कर रहे हैं। पारिवारिक स्वजन उदय शर्मा, लालमणि, राजकुमार शर्मा, शिवदास समेत अन्य सहयोगियों ने संजय की आर्थिक मदद के लिए फ़ोन पे, गूगल पे हेतु नम्बर जारी किया गया है- 7355419164, जिसपर अपना सहयोग दे सकते हैं।
पत्नी की दुर्घटना मे हो चुकी है मौत
गुरुवार की बीते शाम तेज रफ्तार हाइवा ट्रक व आटो के टक्कर मे आटो सवार दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। जबकि ऑटो पर सवार चार अन्य घायलों में एक कि गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था जिसे वहाँ से ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया गया । दुर्घटना में घायल संजय शर्मा की पत्नी मीना देवी की दुर्घटना मे मौके पर ही मौत हो चुकी थी ।पुलिस ने कार्यवाई के बाद शव को अंत्यपरीक्षण हेतु भेजा दिया । गम्भीर रूप से घायल संजय के घर में छः बच्चे काजल (12), पायल (10), शिवानी (6), पीहू (2), कंगन (8), सत्यम (6) माँ को न देखकर रोने लग रहे हैं। घर से दवा कराने निकले माता-पिता के लौटने की राह देखते देखते वे सहम जा रहे हैं। कुछ परिजन उन्हें ढांढस बंधा रहे हैं। इन बच्चों के सामने दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं पिता की भी हालत गम्भीर बनी हुई है। डॉक्टरों ने परिजनों से बताया कि हालत में जैसे ही सुधार होता है वैसे ही पैर का ऑपरेशन किया जाएगा। गरीब को अर्थिक मदद की जरुरत है ।