विद्यार्थियों में विविध प्रकार की गतिविधियों से परिचित कराना मुख्य उद्देश्य: डॉ हरिश्चंद्र

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में 21 दिवसीय अनुगम समारोह का हुआ शुभारंभ

सोनभद्र। राजकीय इंजीनियरिंग कालेज में प्रथम वर्ष के नव प्रवेशित छात्र छात्राओं का अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद नई दिल्ली के दिशा निर्देश में 21 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रथम दिवस में सर्वप्रथम संस्थान के निदेशक प्रोफेसर जीएस तोमर ने अनुगम कार्यक्रम की महत्ता को विस्तार से बताया।

छात्र-छात्राओं से अपेक्षा है कि वह कार्यक्रम में पूर्ण मनोयोग से अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर हरिश्चंद्र उपाध्याय ने अपने संबोधन में इस 21 दिवसीय कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा को प्रस्तुत किया और छात्र-छात्राओं को बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों मे विविध प्रकार की गतिविधियां जिनमे योग, प्राणायाम,खेलकूद अपेक्षित व्यवहार, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि से छात्रों को परिचित कराना है और उनका पूर्ण मनोयोग के साथ भागीदारी हेतु प्रेरित करना है।

कार्यक्रम में कलिंगा विश्वविद्यालय रायपुर से प्रोफेसर विजयलक्ष्मी  ने नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को अपने छात्र जीवन के संघर्ष की कहानी को विस्तार से बताया और कहा कि किस प्रकार से जीवन में विभिन्न समस्याएं आती रहती हैं। हम इस समस्याओं से अपनी समझदारी और बुद्धिमत्ता से कैसे नही निपट सकते हैं।

इस कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डॉक्टर रवि प्रताप सिंह, डॉ रवि प्रकाश त्रिपाठी,डॉ विकास तिवारी , कल्पना सिंह,  सिकंदर, डॉक्टर टी0 चिरंजीवी, डॉक्टर अरविंद कुमार तिवारी, राहुल सिंह, भीम सिंह, शुभम शर्मा,गिरधर दास उपस्थित रहे।

Leave a Comment

421
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।