नए साल के जश्न का खुमार, केक काटकर बोले हैप्पी न्यू ईयर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

0 रॉबर्ट्सगंज नगर स्थित पंचशील मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में माना कार्यक्रम

सोनभद्र। जिले में नए वर्ष की रही धूम टूरिस्ट स्थल व मंदिरों में जुटे श्रद्धालु वही रावटसगंज नगर स्थित पंचशील मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल परिषद में चिकित्सकों व स्टेफन द्वारा के काटकर नए वर्ष का जश्न मनाया गया।

डॉ0 अनुपमा मौर्य के नेतृत्व में चिकित्सा को स्टाफ नए वर्ष पर के काटकर आपस में खुशी का इजहार किया वहीं डॉक्टर अनुपमा मौर्य ने बताया कि जनपद में हर्ष और खुशी का माहौल दिखा। 2024 को अलविदा कहने व नववर्ष के स्वागत के लिए बुधवार को केक काटकर नए साल की खुशियां बांटीं। एक-दूसरे को केक व मिठाई खिलाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। वही डायरेक्टर पवित मौर्य द्वारा सभी चिकित्सकों को पुष्प कुछ व साल बैठकर नए वर्ष की बधाई दी इस मौके पर डॉक्टर दीप नारायण डॉ0 अंजनी कुमार सिंह, मां कुसुम फाउंडेशन के डायरेक्टर विनोद कुमार व हॉस्पिटल डायरेक्टर पवित मौर्या समस्त स्टाप प्रीति, साम्या जमीर, बादल, अनुराग, सोनू आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

559
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।