अनुराग
प्रेम प्रसंग से नाराज था पिता , पुलिस ने किया गिरफ्तार
बहराइच। जिले के मोतीपुर इलाके से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां पर बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने दिन दहाड़े उसका सर धड़ से अलग कर हत्या कर दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को मौके से गिरफ्तार कर लिया है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है ।
मोतीपुर थाना क्षेत्र में स्थित निबिया ग्राम में नईम खान अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी तीन बेटियां हैं । उनकी बड़े बेटी खुशबू कुछ समय पूर्व अपने प्रेमी के साथ चली गई थी । पुलिस ने उसे बरामद कर परिजनों को सौंपा था । वापस आने के बाद पिता को आशंका थी कि वो अभी भी अपने प्रेमी के साथ बात करती हैं। जिससे नाराज होकर सोमवार की दोपहर नईम ने दिनदहाड़े बोगदे से उसका सिर धड़ से अलग कर उसके हाथ पैर काटकर हत्या कर दी । हत्या के बाद आरोपी पिता वही मौजूद था । सूचना पर पहुंची मोतीपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि पिता को बेटी के प्रेम प्रसंग को लेकर आपत्ति थी उसी को लेकर उसने घटना को अंजाम दिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।