विस्थापितों की समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से लगाया गुहार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

ऊर्जांचल विस्थापित कल्याण समिति ने समायोजन मुद्दे पर एडीएम को सौपा ज्ञापन

विस्थापित परिवारों के युवा बेरोजगारों को रोजगार दिया जाए

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में कोयला खदानों व एनटीपीसी परियोजना के विस्थापितों की समस्याओं और विभिन्न मुद्दों को लेकर ऊर्जांचल विस्थापित कल्याण समिति अध्यक्ष हेमंत मिश्रा एवं भाजपा नेता पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ धर्मवीर तिवारी के नेतृत्व में डीएम को नामित ज्ञापन एडीएम सहदेव मिश्रा को देकर जांच कराने की मांग किया।

इस दौरान हेमंत मिश्रा एवं डॉ धर्मवीर तिवारी ने बताया कि
नार्दन कोलफील्डस लिमिटेड खडिया परियोजना एवं कृष्णशीला परियोजना की स्थापना से विस्थापित परिवार के बेरोजगारो का 70 प्रतिशत समायोजन के व एनटीपीसी लिमिटेड सिंगरौली परियोजना के माध्यम से विस्थापित समस्याओं के निराकरण कराया जाए। 

वही श्री मिश्रा ने बताया कि स्थानीय कोल परियोजना नार्दन कोल फील्डस लिमिटेड खडिया परियोजना एवं कृष्णशीला परियोजना द्वारा अधिभार हटाये जाने का कार्य आउट सोर्सिंग कम्पनियों को आवंटित किया गया है। इन आउट सोर्सिंग कम्पनियों में श्रमिको की भर्ती के नाम पर धांधली पूर्व में उजागर होती रही है साथ ही जनप्रतिनिधियो नेता, अधिकारियों अन्य को कोटा देने की कुप्रथा रही है। वही तथाकथित सामाजिक कार्यकर्ता तथा आउट सोर्सिग कम्पनी के अधिकारियों की मिलीभगत से नौकरियों बेचा जाता है, जिससे स्थानीय विस्थापित परिवार के बेरोजगार युवकों समायोजन से वंचित रह जाते है।

नार्दन कोल फील्डस लिमिटेड के निर्णय के अनुसार स्थानीय विस्थापित बेरोजगारों को 80% समायोजन तथा शासनादेश सिंगरौली जिले के आउटसोर्सिंग कंपनियों में स्थानीय विस्थापितों को 70% समायोजन का प्रतिदिन है उसी के तर्ज पर जनपद के परियोजना के अनुसार 80% तक किए जाने को निर्देशित किया जाए।

पुर्नवास गांव चिल्काडाड को तत्कालीन जिलाधिकारी सन्-2012 के सिफारिस के अनुसार गांव को अन्यत्र पुनः स्थापित किया जाय, तत्काल में पुर्नवास गांव चिल्काडाड में निकास को दृष्टिगत करते हुये रेलवे स्टेशन के समीप ओवरब्रीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराया जाय। पुर्नवास गांव एवं मुख्य मार्गो पर स्ट्रीट लाइट लगवाया जाय एवं खडिया से कोटा बस्ती तक नाली का निर्माण कार्य कराया जाय। पुर्नवास गांव के समस्त विस्थपित परिवारों का “विस्थापित परिचय पत्र” बनवाया जाय।

इस मौके पर जंग बहादुर चौबे,बबलू प्रधान, योगेंद्र सिंह पटेल, पंकज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

715
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?