



अमित मिश्रा
सोनभद्र। पन्नूगंज थाना क्षेत्र के रामगढ़ तलब शीतला मंदिर के सम ऐप पार्क में लगे अंबेडकर मूर्ति बीती रात उपद्रवियों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दी गई। वहीं सूचना पर हरकत में आई पुलिस आनन फानन में नई मूर्ति स्थापित कर जांच में जुट गई।
आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष रविकांत ने बताया कि इस तरीके से उपद्रवियों द्वारा आए दिन डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा खंडित की जा रही है जिस पर जिला प्रशासन चुप्पी क्यों साधी है। जिला प्रशासन को संबंधित के खिलाफ जांच कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग संगठन करता है।