राजन
मिर्जापुर(उत्तर प्रदेश)। जनपद में लालगंज तहसील क्षेत्र के बसही कला गांव में गुरुवार की भोर एक कच्चा मकान अचानक गिर गया जिसमे गरीब परिवार के 6 सदस्य मलवे में दब गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।
वही घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दबे हुए लोगों को बाहर निकाला। एक सदस्य को गंभीर चोटें आईं, जिसे उपचार के लिए भेजा गया है।
इस सम्बंध में ग्राम प्रधान रहीश अहमद ने बताया कि पीड़ित परिवार के सदस्य अगनू का नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में शामिल किया गया है। आज उनका घर गिर गया है तो प्रशासन से हर संभव मदद दिलाने का प्रयास किया जाएगा।