बच्चे को बचाने में पलटी बोलेरो, सात लोग हुए घायल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सभी घायलों का  जिला अस्पताल में चल रहा उपचार

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में स्टेट हाइवे154 कलवारी-खलियारी मार्ग पर सदर कोतवाली क्षेत्र के कम्हारी गांव के पास एक बच्चे को बचाने के चक्कर  तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे गड्ढे में पलट गई, इस घटना के बाद मौके पर अफरआ तफरी मच गई। वही स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल उपचार के लिए भेजा। इस दुर्घटना में कुल सात लोग घायल हुए जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है, वही मौके पर क्रेन के माध्यम से बोलेरो को गड्ढे से निकाल कोतवाली ले जाया गया।

इस सड़क दुर्घटना में घायलों में दशई पाल पुत्र जगन्नाथ 70 वर्ष ,लाले पाल पुत्र जगन्नाथ 72 वर्ष,सीता पत्नी अनिल 36 वर्ष,श्यामदेइ पत्नी रामधनी 65 वर्ष, शिवनारायण पुत्र रामधनी 30 वर्ष,अंबुज पुत्र रामबिलास 16 वर्ष सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

इस दुर्घटना में घायल व्यक्ति ने बताया कि सभी लोग घोरावल थाना क्षेत्र के शिवद्वार गांव के रहने वाले हैं, नगवां में रिश्तेदारी से वापसी में सोनभद्र नगर के पास एक बच्चा आ गया जिसे बचाने के चक्कर में बोलोरो अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे जाकर गड्ढे में पलट गई।

वही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह सभी को बोलेरो से बाहर निकलवाया और जिला अस्पताल एंबुलेंस की मदद से भेजा।

Leave a Comment

715
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?