डिजिटल बनेंगी स्वयं सहायता समूह डिजिटल : सौरभ कांत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

स्वयं सहायता समूहों को बनाएंगे डिजिटल-सौरभ कांत

0 प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया को बढ़वा देने पर किया गया मंथन

0 डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से समूह की महिलायें बेच सकेंगी उत्पाद

सोनभद्र। युवा भारत ट्रस्ट की महत्वपूर्ण बैठक सदर ब्लॉक के राजपुर गाँव में ट्रस्ट के पदाधिकारी ओम प्रकाश पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए ट्रस्ट के संस्थापक यूथ आइकॉन सौरभ कांत पति तिवारी ने कहा की जनपद में लगभग पंद्रह हजार एस एस जी ग्रुप (स्वयं सहायता समूह) हैं लेकिन उनमे से ऐसे समूहो की संख्या बहुत कम हैं जो कोई विशेष वस्तु का उत्पादन करते हों। यदि समूह की महिलाये किसी वस्तु का उत्पादन कर भी लेती हैं तो सबसे पहले उनके उत्पाद को बेचना बहुत मुश्किल हो जाता हैं, यदि किसी तरह से उनका माल बिक भी गया तो जानकारी के आभाव में उनको उस उत्पाद का उचित मूल्य नहीं मिल पाता। उन्होंने कहा की ज्यादातर प्राइवेट माइक्रोफाइनेंस कंपनी यहाँ पर हावी हो गई हैं। जो समूहों को सिर्फ लोन बाँट रही हैं और हमारे जनपद में इतनी गरीबी और बेरोजगारी हैं की उन पैसों का सदुपयोग न होकर वे पैसे घर की जरूरतों में खर्च हो जा रहे है।फिर क्या ब्याज का ब्याज देना पड़ता हैं।और अपने ही दरवाजे पर कम्पनी के कर्मचारियों की दस बातें भी सुननी पडती हैं।इसलिए यह सब बदलना होगा। सबसे पहले कुछ गाँवो का चयन किया जायेगा और वहाँ के समूहों को बकायादा ट्रेनिंग दी जाएगी फिर उनसे कोई एक उत्पाद बनवाया जायेगा फिर उन उत्पादों को डिजिटल प्लेटफार्म पर बेचा जायेगा। डिजिटल मार्केटिंग के लिये जरुरी दस्तावेज भी बनवाये जायेंगे और हर कम्पनियो के डिजिटल प्लेटफार्म पर उस उत्पाद का पूरा ब्योरा अपलोड किया जायेगा जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक वो पहुंचे सके और समूह के उत्पादों की बिक्री ज्यादा से ज्यादा हो सके। इस कार्य में सफलता मिलने पर आगे कई गाँवो में ये प्रक्रिया अपनाई जाएगी।क्षेत्र पंचायत सदस्य मुन्ना सोनकर एंव क्षेत्र पंचायत सदस्य विद्यासागर ने कहा की इस अभियान से प्रधानमंत्री जी के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को भी गति मिलेगी और आदिवासी और पिछड़े जिले के नाम से विख्यात हमारे जनपद को इस कारण से भी लोग जानेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ओम प्रकाश पटेल ने कहा की संगठन के लोग इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और जनपद के लिये एक मिसाल कायम करेंगे।ओम प्रकाश एंव मनोज पटेल ने कार्यक्रम में आगमन के लिये सभी अतिथियों का अपने शब्द प्रसून्न से स्वागत किया। उक्त अवसर पर मनोज श्यामदेव विश्वकर्मा, रामवृक्ष पटेल, राधे, सुखदेव, राजीव एंव अजय केशरी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment