कम्पनियों के खिलाफ सपाइयों नें किया विरोध प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

O सपा कार्यकताओं नें प्रबंधन कों ज्ञापन सौंप जाँच कर कारवाई की मांग

सोनभद्र (शक्तिनगर)। शक्तिनगर परिक्षेत्र के सपाइयों नें शनिवार कों कृष्णशिला खदान में कार्य कर रही कम्पनियों के खिलाफ जमकर आक्रोश जताते हुए नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन किया। कृष्णशिला प्रबंधन कों ज्ञापन सौंप जाँच कर कारवाई की मांग की है। शक्तिनगर जोन प्रभारी रविंद्र यादव, मजदूर सभा के प्रदेश सचिव मुकेश सिंह, सेक्टर प्रभारी अखिलेश यादव, अयोध्या गुप्ता के साथ अन्य कार्यकर्त्ताओ नें प्रबंधन कों दिए पत्र में आरोप लगाया की कृष्णशिला खदान में कार्य कर रही ओबी व सीएचपी कंपनी में 70-80प्रतिशत समायोजन के साथ विस्थापित समस्याओं का निराकरण,स्थानीय व प्रभावित लोगों कों कंपनी में नियुक्ति की मांग की है। आरोप लगाया की कृष्णशिला खदान में ऑपरेशन रख रखाव, रैक लोडिंग का कार्य कर रही प्रभा कंटिन्यूस यूटीलिटी सर्विसेस कंपनी के मजदूरों के साथ लगातार शोषण के साथ वेतन विसंगति की समस्या बरकरार है। सुरक्षा उपकरण न देनें के साथ हाउस किपिंग में कार्य कर रही महिलाओं कों 300-400 प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान देकर शोषण व अनियमितता का आरोप लगाया है। जिसकी गोपनीय जाँच कर दोषियों के खिलाफ कारवाई की मांग की है।इस मौके पर सेक्टर प्रभारी सुगेश यादव,भोला सिंह, वीरेंद्र यादव,इंद्रेश यादव, राजेश यादव, वाशु देव भारती, सियाराम बियार, जोंटी यादव,पप्पू यादव,सुनील गुप्ता सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Leave a Comment

715
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?