समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार ने कव्वाली का किया शुभारम्भ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

सालाना उर्स पर कव्वाली का हुआ शानदार मुकाबला

मिर्जापुर(यूपी)। जनपद के आदर्श नगर पंचायत कछवां में स्थित हजरत रज्जब शहीद बाबा के सालाना उर्स की शुरुआत गुरुवार को कुरान ख़्वानी के साथ हुई। इस मौके पर हजारों की संख्या में जायरीनों ने अकीदत कर बाबा के मजार पर चादरपोशी की।

कार्यक्रम संरक्षक मकबूल राइन ने बताया कि बाबा का सालाना उर्स हर वर्ष भरत मिलाप मेले के बाद पडने वाले गुरुवार को होता है। इस बार उर्स का आयोजन 17 अक्टूबर को मनाई गई है। इस दौरान गुरुवार की सुबह से देर रात तक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सुबह बाबा का गुसल व बाद नमाज मगरीब चादर पोशी, रात्रि 10 बजे से कव्वाली का आयोजन किया गया। जिसमें वसीम साबरी कव्वाल गया बिहार व फिरदौस जहां जौनपुर के बीच एक से बढ़कर एक नाते रसूल के साथ हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक गजल पेश किया गया।

वही कव्वाली की महफ़िल से रात गुलजार रही और बाबा के आस्ताने पर अक़ीदतमंदों का सैलाब उमड़ा। दुआख़्वानी के लिए आसपास के अलावा दूर दराज से पहुंचे अक़ीदत मंदों ने मन्नतें मांगीं। इंतेजामिया उर्स कमेटी ने दूर दराज से आए लोगों के लिए सिरनी के रूप में जर्दा, मिठाई, शबरत, पानी टाफी की व्यवस्था की थी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक राजू राइन, उमर हाशमी खजांची, मैनेजर अनवर मंसूरी, सफर राइन व उपाध्यक्ष शकील राइन, बाबू राइन, सचिन एहसान बाबू हाशमी का योगदान रहा।

वही बतौर मुख्य तिथि भदोही के पूर्व सांसद डॉ रमेश बिंद व उपचुनाव विधानसभा मझवां से सपा उम्मीदवार डॉ ज्योति बिंद के द्वारा फीता काटकर कव्वाली का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम पूर्व इंतेजामीया उर्स कमेटी के मैनेजर अनवर मंसूरी मय कमेटी के सदस्य के साथ मुख्य अतिथियों को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत अभिनंदन किया उसके बाद मौजूद कव्वाली के कलाकारों द्वारा एक से बढ़कर एक नगमे प्रस्तुत किया जहां पर श्रोताओं ने कव्वाली का लुफ्त उठाया।

Leave a Comment

426
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।