विश्व पर्यावरण दिवस पर सदर विधायक ने किया पौधरोपण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

विधायक ने वन कर्मचारी व कार्यकर्ताओं को पौध रोपण करने को दिलाई शपथ

सोनभद्र। पर्यावरण की रक्षा के लिए सजग होना होगा क्योंकि इसका खामियाजा मानव जाति के साथ-साथ पशु-पक्षियों को भुगतना पड़ रहा है। जलवायु परिर्वतन के कुप्रभाव को कम करने के लिए गंभीरता पूर्वक पहल करना होगा। इसके लिए पेड़-पौधा लगाने के साथ प्रदूषण को कम करने के उपायों को अमल में लाना होगा। तभी पर्यावरण की रक्षा हो सकेगी। बुधवार को सोनभद्र वन प्रभाग कार्यालय पर विश्व पर्यावरण दिवस पर सदर विधायक भूपेश चौबे ने पौधरोपण के पश्चात पर्यावरण की रक्षा का संकल्प दिलाया।


सदर विधायक ने कहा कि जल जीवन का आधार है। जीवन के पांच तत्वों में सबसे महत्वपूर्ण। जल का आधार है, पर्यावरण की रक्षा। पर्यावरण कैसे हो, इस बारे में वामनपुराण में उद्दत है “पृथ्वी सगन्धा सरसास्तथाप: स्पर्शी च वायुर्ज्वलिंत च तेज:। नभ: सशब्दं महत्ता सहै व कुर्वन्तु सर्वे गम सुप्रभातम्’। ऐसे शुद्ध वातावरण का आधार एकमात्र पर्यावरण की रक्षा से ही संभव है तथा पानी का एक मात्र स्रोत। वैसे तो भारतीय संस्कृति में वनस्पति की रक्षा के माध्यम से पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए इसे धर्म से जोड़ा ही है, समय-समय पर हमारे महापुरूषों ने इस अलख को जगाए रखा।

इस मौके पर डीएफओ कुंज मोहन वर्मा, एसडीओ चुर्क विनीत सिंह, एसडीओ रामगढ़ शत्रुघ्न त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

426
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।