खो-खो और बालीबाल में चोपन को हरा रावर्ट्सगंज बना विजेता

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। विधायक खेल महाकुम्भ में चल रहे ब्लाक स्तरीय खेल के समापन में रॉबर्ट्सगंज व चोपन के बीच खो-खो खेल का फाइनल मुकाबला खेला गया। जिसका शुभारंभ नगवां ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह के द्वारा टास करा गया तो वहीं बालीबाल खेल का फाइनल मुकाबला भी रॉबर्ट्सगंज व चोपन के ही बीच खेला गया,इसका शुभारम्भ पूर्व सांसद राज्यसभा राम सकल के द्वारा टास करा कर किया गया।

खो-खो खेल और बालीबाल के खेल में रॉबर्ट्सगंज की टीम विजई रही ।
वही विजेता व उपविजेता के टीमों को पूर्व सांसद रामसकल, एससी-एसटीआयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार ,जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता, दुद्धी विधान सभा प्रत्याशी रहे श्रवण गोंड,नगवां ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ब्लाक प्रमुख कोन रूबी मिश्रा के द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया।

Leave a Comment

538
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।