



अशोक कन्नौजिया
कौशाम्बी। मंझनपुर नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सरोज का निवास प्रमाण पत्र निरस्त
जिस निवास प्रमाण पत्र को लगाकर चुनाव लड़े थे वह हुआ निरस्त
ऑनलाइन पोर्टल पर प्रमाण पत्र निरस्त की सूचना दर्ज हुई
प्रमाण पत्र निरस्त होने की सूचना से पालिका मे हड़कंप मचा
SDM मंझनपुर ने जांच कर निवास प्रमाण पत्र बनाया था

पिछले साल बीजेपी के टिकट से वीरेंद्र सरोज चुनाव जीते थे
वीरेंद्र सरोज के निवास प्रमाण पत्र को लेकर कई बार शिकायत हुई
DM ने प्रमाण पत्र के दुबारा जांच के लिए टीम बनाई
DM के कहा निवास प्रमाण पत्र SDM स्तर से जारी होता है
निरस्त भी SDM स्तर से होना चाहिए था
राजस्व बोर्ड से शासनादेश मंगा कर जांच करने की कहीं बात