Search
Close this search box.

प्रादेशिक होमियोपैथिक वैज्ञानिक संगोष्ठी 7 जुलाई को : डॉ0 कुसुमाकर श्रीवास्तव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजेश पाठक

सोनभद्र। प्रादेशिक होमियोपैथिक वैज्ञानिक संगोष्ठी 7 जुलाई रविवार को राबर्ट्सगंज स्थित द लोटस बैंक्वेट सभागार में सुबह 9 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित होगा । आइडियल होमियोपैथिक वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन शाखा सोनभद्र के अध्यक्ष डा. कुसुमाकर श्रीवास्तव व सचिव डॉ0 सी बी डी पाण्डेय ने संयुक्त रूप से बताया कि “उदघाटन सत्र के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज मंत्री संजीव सिंह गोंड, अध्यक्ष आई० एच० डब्लू० ओ० के राष्ट्रीय अध्यक्ष, नि0 सदस्य उत्तर प्रदेश होम्योपैथी मेडिसिन बोर्ड के डॉ0 जे एन सिंह, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सदस्य राम सकल, भारतीय इलेक्ट्रानिक लिमिटेड रक्षा मंत्रालय भारत सरकार, नई दिल्ली के निदेशक शिवनाथ यादव, सदर विधायक भूपेश चौबे, सुप्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ0 मनोरंजन पाल होंगे ।
सेमिनार का विषय-फार हेल्दी लिविंग लाइफ, ए फेथ फुल च्वाइस रखा गया है। संगोष्ठी के माध्यम से होम्योपैथिक चिकित्सा प्रणाली में हुए नूतन प्रयोगों, शोध से चिकित्सकों को परिचित कराया जाएगा। संगोष्ठी में जनपद सहित देश भर के प्रख्यात होम्योपैथ चिकित्सक भाग लेंगे।

Leave a Comment

News Express Bharat
291
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat