नगर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए चला छापेमारी अभियान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

नगर में छापेमारी में चार किलो सौ ग्राम बरामद,दर्जनों को दिए नोटिस

सोनभद्र। जनपद की एकमात्र नगर पालिका सोनभद्र के अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर बुधवार को सिंगल प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया गया,जिसमें दर्जनों दुकानदारों को नोटिस देते हुए 4 किलो 100 ग्राम प्लास्टिक जब्त किया गया। वहीं अधिशासी अधिकारी विजय कुमार यादव ने बताया कि या अभियान बीच-बीच में चलाया जा रहा है।


वही नगर के बड़े ब्यवसाई के साथ हर गली मोहल्ला में खुले दुकान व लगे ठेले पर जांच के दौरान मिले प्लास्टिक जब्त करते हुए सम्बंधित दुकानदारों को प्लास्टिक न बेचने की चेतावनी दी गई । इसके साथ ही संबंधित ठेला, खोमचा दुकानदारों को नोटिस दी जा रही है। वही ठेला खोमचा वालो का नाम पता नोट कर उनको दोबारा पाए जाने पर कार्रवाई नगरपालिका प्रशासन द्वारा कराई जाएगी।

इस जांच टीम में सूजीत रावत, राजीव कुमार गुप्ता ,सूरज मिश्रा, प्रिंस सोनकर आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment

819
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?