पशुओं से चराया खड़ी फसल, दिया फर्जी मुकद्दमें में फँसाने की दी धमकी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

कोन (सोनभद्र) । कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पीपरखाड़ अन्तर्गत सत् गड़िया में सतीश पुत्र देवराज के द्वारा लगभग 8 बीघे में गेहूं, सरसों का खेती किया गया था जिसे दबंग लखराज चेरो पुत्र दशई चेरो आदि निवासी ग्राम पंचायत पीपरखाड़ टोला सतगडिया, के द्वारा खड़ी फसल को पशुओं से चरा दिया गया। जिसके संबंध में पूर्व से जमीन कब्जा को लेकर स्थानीय थाना से लेकर उप जिलाधिकारी ओबरा को आवेदन दिया जा चुका है। जिसे गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी ओबरा ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर दिया गया है और अभी जाँच प्रक्रिया प्रचलित है। इसी क्रम में बतातें चलें कि उक्त ब्यक्ति मारपीट व फर्जी केश करने धौंस दिखाकर बार बार जमीन कब्जा किया जा रहा है और बार बार फसल को पशुओं से चरा दिया जा रहा है, और वहीं दूसरी ओर उनके द्वारा फर्जी एसी एस टी केश व अन्य संगीन धाराओं में फँसाने की बार बार धमकी दी जा रही है।जिसकी शिकायत शिकायतकर्ता ने पुलिस हेल्प लाईन नम्बर 112 व मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराया और साथ ही थाना प्रभारी कोन को लिखित शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस बावत थाना प्रभारी कोन गोपाल जी गुप्ता ने बताया कि शिकायत मिली है जाँच कर अवश्य कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Comment

903
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?