पल्स पोलियो महाअभियान का हुआ शुभारम्भ।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। सघन पल्स पोलियो महाअभियान का दिसम्बर, 2024 चरण का शुभारम्भ रविवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय, सोनभद्र में स्थापित बूथ पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० अश्वनी कुमार द्वारा नवजात बच्चों को पोलियो की दो-दो बूँद पिलाकर किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा० प्रेमनाथ, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० गिरधारी लाल, एस०एम०ओ० डब्लू०एच०ओ० डा० दीपक बाबू, यूनिसेफ प्रतिनिधि संदीप श्रीवास्तव, यू०एन०डी०पी० प्रतिनिधि आशुतोष मिश्रा, संजय कुमार सिह, नसीम, सुशील पाण्डेय ए०एन०एम०, आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं ग्रामीण जनता उपस्थित थे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनपद को पोलियो मुक्त रखने के लिए अभियान में किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही न बरती जाय। जनपद के शत-प्रतिशत बच्चो को पोलियो की खुराक से आच्छादित करना है। इस महान कार्य में जनसहयोग की बहुत आवश्यकता है।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० गिरधारी लाल ने बताया कि जनपद में कुल 1092 बूथ बनाये गये है जहाँ 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। इसके अतिरिक्त बस अड्डों, रेलवे स्टेशन जैसे भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर 40 ट्रांजिट पोलियो बूथ बनाये गये है और चोपन तथा सुकृत के खदान क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों के बच्चों के लिए 7 मोबाइल टीमें बनायी गयी है जो इन क्षेत्रों में घूम-घूम कर बच्चों को पोलियो की दवा पिलायेगी। कुल 304194 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है। कुल घरों की संख्या 367154 है जो बच्चे आज पोलियो की खुराक पीने से छूट जायेगे उन्हें अगले पांच दिनो तक घर-घर जाकर पोलियो की खुराक दी जायेगी।

Leave a Comment

644
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?