सोनभद्र (उत्तर प्रदेश) भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माo लाल सिंह आर्य जी प्रदेश अध्यक्ष श्री रामचंद्र कनौजिया जी के नेतृत्व में अनुसूचित मोर्चा काशी क्षेत्र बस्ती संपर्क अभियान के अंतर्गत आज जनपद सोनभद्र ग्राम पंचायत लोढ़ी मैं संपन्न हुआ । सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत ने बताया माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा जनता जनार्दन के घर तक लोक कल्याणकारी योजनाएं पहुंच रही है धरातल पर गांव-गांव जाकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद विधायक प्रमुख संगठन के कार्यकर्ता पात्र व्यक्ति को लाभ दिलाने के लिए उनका फार्म भरवाने का भी काम किया जा रहा है गांव गांव की माताएं बहने प्रभु श्री राम जी के मंदिर को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं 2024 में श्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का आशीर्वाद माताएं बहने दे रही है निश्चित तौर पर इस बार 400 के पार का नारा सच साबित होगा इस कार्यक्रम में महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष श्रीमती प्रमिला जायसवाल जी अमन वर्मा जी रमेश कनौजिया आशीष भारती संजय कुमार चौधरी आलोक रावत रवि कनौजिया संजय कुमार पासवान अमित भारती मंजू देवी सुशीला देवी आशा भारती सुनीता भारती उपस्थित रहे
केन्द्र व राज्य सरकार की घर तक लोक कल्याणकारी योजनाएं पहुंच रही है : अजीत रावत
newsexpress bharat
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं
युवजन सभा का अवैध खनन को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
newsexpress bharat
सपा सांसद लालजी वर्मा समर्थकों के साथ बैठे धरने पर
रविदेव पांडे
गौशाला में भंडारा कर नवरात्रि महोत्सव का किया समापन
newsexpress bharat
हर घर नल योजना में 4 साल बाद भी आधे गांव में नल तक नहीं लग पाया है : आप
newsexpress bharat