अनुसूचित जाति/जनजाति के आरक्षण में आरक्षण के विरोध में किया प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

0 राष्ट्रपति नामित ज्ञापन एडीएम एडिशनल को देखकर बुलंद की आवाज

सोनभद्र । आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष रविकांत के नेतृत्व में बुधवार को आदर्श इंटर कॉलेज फील्ड से नगर भ्रमण करते हुए कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकालकर अपनी मांगों को लेकर बुलंद की आवाज वह एटीएम एडिशनल को राष्ट्रपति नामित सौपा ज्ञापन।
जिला अध्यक्ष रविकांत ने बताया कि
परम् पूज्य बाबा साहेब डा० भीमराव अम्बेडकर के अथक संघर्ष से ओबीसी,अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिये भारतीय संविधान के क्रमश: अनुच्छेद 340, अनुच्छेद 341 व अनुच्छेद 342 में आरक्षण की व्यवस्था की गई एवं इस आरक्षण का आधार अनुच्छेद 15(4) व 16(4) में सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़ा वर्णित है। आरक्षण की व्यवस्था 15 प्रतिशत अनुसूचित जाति एवं 7.5 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति तथा 27 प्रतिशत अन्य पिछड़े वर्गो के लिये की गई है। इसी के तहत इन वर्गों को शिक्षा एवं सरकारी नौकरियों में आरक्षण दिया जा रहा है।
परन्तु आज तक किसी भी सरकारी विभाग में आरक्षण का कोटा पूरा नहीं किया गया है।
विगत 1 अगस्त 2024 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने केन्द्र सरकार को आदेशित किया है कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति को मिलने वाले आरक्षण का राज्य सरकारें सर्वे करायें तथा इन जातियों में क्रीमिलेयर लागू करें व आरक्षण का वर्गीकरण भी करें।
वही ,इस आदेश से अनुसूचित जाति एवं जनजातियों को काफी नुकसान होगा जातिगत आधार पर लोगों में बंटबारा होगा,द्वेष भावना पैदा होगी फिर भी आरक्षण का लाभ पूर्ण रूप से इन जातियों को नहीं मिलेगा।
वही,इस सम्बन्ध में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई चन्द्रशेखर आजाद (सांसद) के निर्देश पर हमारी पार्टी ने पूरे देश के जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन करके ज्ञापन देने का कार्यकम बनाया है। ज्ञापन पत्र के माध्यम से निम्नलिखित माँगें की गई हैं।

1. जातिगत जनगणना करायी जाये।

2. अनुसूचित जाति एवं जन जातियों तथा अन्य पिछड़े वर्गों का आरक्षण कोटा सभी विभागों में पूरा किया जाये।

3. गैर सरकारी संस्थानों में भी आरक्षण व्यवस्था लागू की जाये।

4. जब तक अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्गों का आरक्षण कोटा सभी विभागों में पूरा नहीं होता है तब तक आरक्षण के इस प्रावधान को संविधान की नौवीं सूची में डाल दिया जाये ताकि आरक्षण संबंधित प्रावधान में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ न हो सके ।

उपरोक्त के सम्बन्ध में हमारी पार्टी द्वारा आन्दोलन के प्रथम चरण में 21/अगस्त/24 को जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन एवं दूसरे चरण में 11/सितम्बर/24 को दिल्ली में विशाल धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है और आगे भी हमारा यह आन्दोलन निरन्तर जारी रहेगा।
इस मौके पर भीम आर्मी जिला संयोजक विवेक वर्मा, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष राहुल जिला प्रभारी संदीप बौद्ध जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार, जिला सहसंयोजक चंद्रशेखर आजाद जिला महासचिव अरुण कुमार विनोद विधानसभा अध्यक्ष राबर्ट्सगंज जोनी राव, कमलेश कुमार विधान सभा अध्यक्ष घोरावल सुरेंद्र जाटव, जीतेश कुमार, रमेश गौतम आम आदमी पार्टी, सूरज कुमार, अनुराग आदि भारी संख्या में लोगों थे।

Leave a Comment