न्याय की मांग को लेकर सवर्ण समाज ने दिया धरना तो पुलिस ने गम्भीर धाराओं में दर्ज किया मुकदमा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

दबंग दलित परिवार द्वारा ब्राह्मण युवक को पीटने और वीडियो वायरल करने का मामला

सदर कोतवाली क्षेत्र के ऊँचडीह गांव का मामला

सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के ऊँचडीह गांव में बीते माह एक युवक को दबंग दलित परिवार द्वारा आम का पेड़ से फल तोड़ने से मना करने पर बुरी तरह मारापीटा और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिस पर नाराज सवर्ण समाज के लोगो ने बढ़ौली चौराहे पर चक्का जाम कर दिया जबकि एक दिन पूर्व सदर विधायक भूपेश चौबे ने पीड़ित परिवार के साथ कोतवाली में धरना दिया था।

इस मामले पर सोमवार को कोतवाली पुलिस द्वारा बताया गया कि सड़क जाम करने वाले लोगो पर कराया गया मुकदमा पंजीकृत किया है।

ग्राम सलैया मे घटित घटना के बाबत वायरल वीडियो के सम्बन्ध में 06 जुलाई को बढ़ौली मे करीब 2-3 घण्टे तक अनुचित मांगो को लेकर कुछ लोगो द्वारा सड़क जाम किया गया था जिससे कानून व्यवस्था एवं रुट व्यवस्था काफी समय तक भंग होने की स्थिति पैदा हो गयी थी । जिसके सम्बन्ध में थाना रावर्ट्सगंज पर धारा 3(5), 121(1),126(2), 221,223क भा0 न्याय संहिता 2023 व 7 सी0एल0ए0 एक्ट बनाम उत्कर्ष पाण्डेय निवासी कस्बा रा0गंज,  शिवम सिंह नि0 बभनौली,  अभिषेक चौबे बढ़ौली, शशांक मिश्रा रेलवे फाटक, सत्यम पाण्डेय नि0 कस्बा रा0गंज, अजय पाण्डेय नि0 बड़का गाँव,नीतीश पाण्डेय नि0 कस्बा, अमीष पाण्डेय नि0 कस्बा 9. गिरीश पाण्डेय 10. शुभम् पाण्डेय निवासी अधवार, आशुतोष पाण्डेय, शुभम चौबे पुत्र स्व0 विजय चौबे, सुदीप चौबे नि0 सजौर, विनीत पाण्डेय निवासी इमरती कालोनी, निखिल चौबे नि0 विकासनगर, अन्य अज्ञात 15-20 व्यक्ति पंजीकृत किया ।

Leave a Comment