अमित मिश्रा
घर से पिकअप को खींच ले जाने के मामले में सदर कोतवाली ने “बाबा विश्वनाथ पार्किंग यार्ड सलखन” के खिलाफ एफआईआर दर्ज।
जेल भेजने व गाली गलौज व जान माल की धमकी देते गाड़ी को घर से ले गए लोग।
सोनभद्र। प्रार्थी मोहन पाण्डेय पुत्र सुशील पाण्डेय ग्राम पेहराही पाण्डेय रॉबर्ट्सगंज टाटा योध्या 1200 पिकअप UP 64 BT 8524 फाइनेंस कराया था। तथा उक्त वाहन को चला कर जीवन यापन करता था तथा समय समय पर वाहन का क़िस्त भी जमा करता था। गुरुवार को समय करीब 10 बजे ग्राम पेटराही पाण्डेय फाइनेंस के लोग मेरे घर पर आये घर पर मेरा भाई किशन पाण्डेय व मेरे पिता भी मौजूद थे। सभी लोग काली कलर की चार पहिया वाहन आये और परिवार के लोगों को धमकी देने लगे जिसमें ओम प्रकाश फाइनेंसर व तीन चार व्यक्ति नाम पता अज्ञात UP 65 गाड़ी से आये थे।
हम लोग भयभीत होकर मेरा भाई किशन पाण्डेय ने मेरे उपरोक्त वाहन को चार पहिया वाहन सवार व्यक्तियो को बताए स्थान बाबा विश्वनाथ पार्किंग यार्ड सलखन में खड़ा करा दिए तथा वाहन खड़ा करने के बाद मेरे भाई को धमकी देकर जबरजस्ती फार्म पर हस्ताक्षर भी बनवाये बाबा विश्वनाथ गार्ड सलखन की मिली भगत से उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा गलत व बेईमानी की नीयत से मेरी गाड़ी को गार्ड में रखवाया गया है।
वही थाना प्रभारी सतेंद्र राय ने बताया कि बीती रात तहरीर के आधार पर बाबा विश्वनाथ यार्ड के खिलाफ धारा 308(2), 352, 251(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं।