बबुरा गांव में लाखों की चोरी,पुलिस जांच में जुटी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मनीष

मिर्जापुर। जनपद में थाना विंध्याचल के अंतर्गत बबुरा गांव में सोमवार के रात्रि के बीच में करीब सोना चांदी समेत रखे ₹50000 नगदी चोर उडा ले गए। इसकी भनक घर वालो को रात में ही हुई लेकिन तबतक चोर हाथ साफ कर चुके थे।


घर वालो को जब रात में चोरी की आहट मिला तो देखा दो कमरे से दो बक्सा गायब थे जिसकी सूचना तुरंत 112 नंबर पर डायल किया। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने बक्से की खोज की तो घर से पांच सौ मीटर की दूरी पर मिला जिसका ताला तोड़कर चोरों ने उसमें मौजूद लाखों के गहने और नगदी 50000 रुपये साफ कर दिया।

यह चोरी बबुरा गांव के निवासी त्रिभुवन नाथ सिंह पुत्र स्वर्गीय राज बहादुर सिंह के घर पर सोमवार की मध्य रात्रि में यह घटना हुई। थाने पर दी गई तहरीर पर थाना प्रभारी चंद्र प्रकाश पांडे ने अश्वासन दिया कि मौके का मुवयाना करके चोरों के उपर कठोर कारवाई की जाएगी।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।