बीसी पॉइंट संचालक के ऊपर धारदार हथियार से हमला, आरोपी कों पुलिस नें पकड़ा ।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

वीरेंद्र कुमार

विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत जोरुखाड़ गांव में एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक को इलाज हेतु सीएचसी दुद्धी में भर्ती कराया गया। जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
वहीं आरोपी को पुलिस पकड़ कर धारा 308, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है
थाने में दिए प्रार्थना पत्र में बाबूलाल यादव पुत्र मुद्रिका यादव ने आरोप लगाया है कि मेरा पुत्र महेंद्र यादव अपने घर से आज सुबह लगभग 10:00 बजे आर्य व्रत बैंक के बीसी पॉइंट को खोलने के लिए पहुंच ही था कि गांव का ही जयकृत पनीका पुत्र रामखेलावन पनिका ने पहले से घात लगाए हाथ में कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा और मेरे लड़के को गाली गलौज करते हुए वार कर दिया जिससे मेरा लड़का बुरी तरह से घायल हो गया मौके पर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बीच बचाव किया गया तब जाकर मेरे लड़के की जान बच सकी।
वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव ने कहा कि आरोपी जयकृत को पकड़ लिया गया है तथा धारा 308, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है साथ ही मामले की गहराई से जांच पड़ताल की जा रही है ।

Leave a Comment

634
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?