Search
Close this search box.

पुलिस प्रशासन ने छठ घाटों की परखी सुरक्षा व्यवस्था

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में छठ पूजा को लेकर व्रती महिलाएं तैयारी में जुटी है तो वही दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन भी घाटो की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से मुस्तैद है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर आज सोन नदी के तट पर स्थित चोपन में छठ घाट पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एलआईयू की टीम द्वारा पूरे घाट परिसर की गहनता से जांच की गई।

छठ पूजा के अवसर पर घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, सभी आवश्यक सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की गई। पुलिस की इस जांच का उद्देश्य घाट पर किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोकना और श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है। टीम ने छठ घाट परिसर में विभिन्न स्थानों पर निरीक्षण कर हर संभावित जोखिम की जांच की।

पुलिस प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे प्रशासन का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत संबंधित अधिकारियों को दें पुलिस प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं ताकि सभी लोग सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से छठ पूजा के इस पर्व का आनंद ले सकें।

इस दौरान कस्बा इंचार्ज उमा शंकर यादव, लिपिक अंकित पांडेय आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

363
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat