Search
Close this search box.

वृक्ष लगाओ हरियाली लाओ : मान सिंह

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पंकज सिंह

ब्लाक प्रमुख ने वन महोत्सव के तहत पौध रोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

म्योरपुर (सोनभद्र)। वन रेंज अंतर्गत बलियरी ग्राम पंचायत के जंगल मे वन महोत्व का आयोजन वन विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोड़ ने आम, आंवला, सागवान, अमरूद, शरीफा एवं महुआ के पौधों का रोपण कर ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने अपने सम्बोधन मे कहा की वृक्ष लगाओ हरियाली लाओ फलदार इमारती बृक्षों को अवश्य लगाए अपने अपने खेत के मेड़ पर पौध रोपण करे एवं जंगल मे कटान बिल्कुल न करे। एक ग्रामीण कम से कम पांच पौधा अवश्य लगाए। पौधों को अपने बेटी बेटा के नाम से उनका संरक्षण करे ।उन्होंने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि अपने अपने बच्चो को स्कूल अवश्य भेजे। शिक्षा से ही आर्थिक स्तिथि में सुधार आएगी। वन क्षेत्रीय अधिकारी।जब्बार सिंह यादव ने कहा कि वन विभाग पूरे देश मे 1 जुलाई से 7 जुलाई तक बृक्ष रोपण कर वन महोत्सव का आयोजन करता है उन्होंने कहा जिस भी ग्रामीणों को पौधों की जरूरत हो वे रेज नर्सरी आकर पौधे ले जा सकते है ।इस दौरान भाजपा नेता सुजीत कुमार सिंह, ग्राम प्रधान उमेश कुमार, राम धनी गोड़, वन दरोगा, विजेंद्र सिंह, शिवकुमार यादव, शकील खान, विधा पांडेय, अनिल रवानी, वन रक्षक सर्वेश कुमार, गोविंद कुमार, ओम प्रकाश जायसवाल, विशाल पाठक, चन्द्रभान राकेश कुमार आदि वन कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Comment

News Express Bharat
292
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat