पटेवर ने 11 रन से नदिहार को हरा बना विजेता,क्यू स्टार टूर्नामेंट का हुआ समापन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में क्यू स्टार टूर्नामेंट करीबराव द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कुल 32 टीमों ने भाग लिया, जिसका फाइनल मुकाबल आज अम्बेडकर पार्क में  पटेवर स्पोर्टिंग क्लब मड़िहान और चित्रांश स्पोर्टिंग क्लब नदिहार शाहगंज रोड के बीच खेला गया, जिसमें विजेता टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित दस ओवर में कुल 146 रन बनायें जबकि इस मुकाबले में उप विजेता टीम ने सभी विकेट खोकर कुल 135 रन ही बना पाई जिससे विजेता टीम पटेवर स्पोर्टिंग क्लब मड़िहान मीरजापुर ने 11 रनों से फाइनल मुकाबला जीत लिया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष डॉ० लोकपति सिंह पटेल ने विजेता टीम के स्टार बल्लेबाज अक्षय शर्मा को मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरिज से सम्मानित किये एवं पटेवर स्पोर्टिंग क्लब मड़िहान मीरजापुर के कप्तान को फाइनल मुकाबला जितने के लिये ट्राफी देकर सम्मानित किये एवं उप विजेता टीम चित्रांश स्पोर्टिंग क्लब नदिहार के कप्तान को उप विजेता ट्राफी देकर सम्मानित किये।

इस कार्यक्रम का आयोजक बालेश्वर यादव, विवेक यादव, अभिषेक पाठक, संजय बलमा, दीपक कुमार, रामलाल यादव को मुख्य अतिथि डॉ० लोकपति सिंह पटेल जी ने हौसले को बढ़ाया और लोगों को खेल के प्रति, शिक्षा के प्रति एवं लोगों के हक अधिकार के प्रति सजग रहने की बात की और इस कार्यक्रम की समापन की घोषणा की।

Leave a Comment

424
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।