राजन
मिर्जापुर। विंध्याचल मंदिर पर चुनाव को पंडा समाज की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया । पूर्व अध्यक्ष राजन पाठक ने कहा कि प्रशासन पिछले कई वर्षों से चुनाव नहीं करा रहा है,तीन दिन पहले भी प्रशासन को इस संबंध में ज्ञापन सौपा गया है परंतु अभी तक कोई निर्णय नहीं आया अगर निर्णय नही आता है तो शनिवार को पंडा समाज स्वयं निर्णय लेगा।
विंध्याचल में स्थित जगत जननी मां विंध्यवासिनी के मंदिर में पूजा पाठ आदि की व्यवस्था श्री विंध्य पंडा समाज द्वारा होती चली आ रही है जिसका चुनाव जिला प्रशासन द्वारा कराया जाता था परंतु पिछले कई वर्षों से पंडा समाज का चुनाव नहीं कराया गया है जबकि इसके लिए पंडा समाज ने कई बार जिला प्रशासन को ज्ञापन सपना के साथ प्रदर्शन कारक भी अपना ध्यान आकृष्ट कराया है परंतु हर बार उन्हें आश्वासन देकर वापस लौटा दिया जाता है अभी तीन दिन पहले ही चुनाव की मांग को लेकर पंडा समाज में जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था ।
इस मामले में जिला प्रशासन द्वारा कोई निर्णय लिए जाने से नाराज पंडा समाज ने आज मंदिर परिसर में बैठक की जिसमें काफी संख्या में पंडा समाज के लोग शामिल हुए । पूर्व अध्यक्ष राजन पाठक ने कहा कि शनिवार को हम लोग फिर बैठक करेंगे और हमें पूरी उम्मीद है कि जिला प्रशासन मामले में निर्णय ले लेगा।
वहीं विंध्याचल के पार्षद और तीर्थ पुरोहित अवनीश मिश्रा ने कहा की न जाने क्यों प्रशासन चुनाव कराने में आनाकानी कर रहा है अगर चुनाव नहीं हुआ तो हम खुद ही चुनाव करके प्रशासन को इसकी सूचना देंगे।