एक दिवसीय खरीफ एवं कृषि निवेश मेला का हुआ आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

पंकज सिंह

बदलते मौसम को देखते हुए किसान कराये फसल बीमा ब्लाक प्रमुख मॉन सिंह गोड़

म्योरपुर (सोनभद्र )। विकास खण्ड परिसर में शुक्रवार को एक दिवसीय खरीफ एवं कृषि निवेश मेले का आयोजन किया गया कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख मॉन सिंह गोड़ ने दीप प्रज्वलित कर के किया इस दौरान कृषि विभग से आये अधिकारियों ने किसानों को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाए जा रही जनकल्याण कारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि बरसात को देखते हुए किसान अपने अपने पशुओं का पशु बीमा 1 वर्ष 2 वर्ष 3 वर्ष के लिये करा सकते है संचारी रोग नियंत्रण पर बताया कि जो किसान सुकर पालन करते है वे गन्दगी न होने दे गन्दगी से बीमारी फैलती है किसान भाई सुकरो के बाड़े में पूरा बदन का ही कपड़ा पहन कर ही जाए नही तो वे गम्भीर बीमारी का शिकार हो सकते है।
श्रवण कुमार सिंह सहायक विकास अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार की सभी योजनाएं बैंक से मिल रही है

किसान क्रेडिड कार्ड का हमारे किसान भाई लाभ उठा रहे है किसान भाई 20 रुपये का किसान बीमा और 436 रुपये की सुरक्षा बीमा अवश्य ले अपने खाते में कम से कम 500 रुपये रखे किसान भाई अपरिचित ब्यक्तियों को अपनी कोई निजी जानकारी न दे इस समय बहुत से फ्राड ब्यक्ति आपके गांव में धूम रहे है। किसान भाई प्रधानमंत्री किसान फसल का बीमा अवश्य कराए यह बीमा मात्र दो महीने ही होती है जून से 31 जुलाई तक फसल बीमा अवश्य कराए किसान भाई मौसम बदल रहा है बारिश न होने के कारण प्रकृति के द्वारा हुई नुकशान,सूखे की भरपाई फसल बीमा ही पूर्ति करता है।मुख्य अतिथि मॉन सिंह गोड़ ने कहा कि कृषि विभाग के द्वारा बहुत सारे योजनाएं सरकार दे रही है इसका आप किसान भाई लाभ उठाएं जानकारी के अभाव में हमे कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना का लाभ नही पा रहा है पिछले वर्ष किसान सूखे का मार झेला चुके है अगर किसान भाई कृषि बीमा पिछले वर्ष कराये होते तो उन्हें फसल बीमा का लाभ अवश्य मिलता जलवायु परिवर्तन हो रहा है हमे समय से बारिश नही मिल रही है इस क्षेत्र की खेती बरसात पर ही निर्भर है यह गोष्ठी इसी लिए रखा गया है कि आप सभी किसान भाइयों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही सरकारी

योजनाओं का पता चल सके उन्होंने किसान भाई से अपील किया कि फसल बीमा के साथ कम से कम दस पौधों का बृक्षारोपण अवश्य करे किसान भाई सरकार की मंशा है कि समाज के अंतिम वर्ग तक सरकारी की योजनाएं पहुँचाई जाए किसान भाई श्री अन्न की फसल अवश्य करे इस फसल की कीमत 60 से 70 रुपये प्रति किलो बाजारों में है किसान भाई अपने खेतों में जैविक खाद का करे प्रयोग करे कीटनाशक का प्रयोग न के बराबर करे कम करे इस दौरान एडियो एजी श्रवण कुमार सिंह,जितेंद्र कुमार प्रभारी बीज गोदाम,रमेश कुमार सहायक तकनीकी,राहुल कुमार,चंदन कुमार,विकास कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

427
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।