Search
Close this search box.

व्यापारियों का शोषण बंद करें बिजली विभाग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

सोनभद्र। रावटसगंज शुक्रवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन ने कार्यालय विद्युत वितरण खंड रावटसगंज पहुंच कर अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन प्रेषित किया एवं विद्युत विभाग की समस्याओं से अवगत कराया वक्ताओं ने कहा कि संगठन व्यापारी समस्याओं के लिए प्रतिबद्ध है व्यापारियों का शोषण किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि नियमानुसार नगर पालिका क्षेत्र एवं नगर पंचायत क्षेत्र में 7 दिनों के अंदर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 15 दिनों के अंदर बिजली कनेक्शन देने का प्रावधान है बावजूद इसके ऑनलाइन किए गए आवेदन को बार-बार निरस्त कर दिया जाता है और फिर उसी दस्तावेज के आधार पर कनेक्शन जोड़ दिया जाता है जो की संदेह के घेरे में है उन्होंने कहा कि शहर में कई जगह जर्जर तार एवं पोल ऐसी हालत में पड़े हैं जहां कभी भी कोई भीषण दुर्घटना हो सकती है सरकार की रिवैंप विद्युत सुधार योजना अंतर्गत जर्जर तारों एवं खम्भो को बदला जाना था परंतु वह कहीं भी धरातल पर दिखाई नहीं दे रहा है उन्होंने आगे कहा कि एक तरफ जहां व्यापारियों का 10000 बिल बाकी रहने पर भी कनेक्शन विच्छेद कर दिया जाता है वहीं दूसरी ओर रसूखदार लोगों पर भारी भरकम बकाया होने पर भी अनवरत बिजली चलती रहती है। संगठन के जिला महामंत्री प्रितपाल सिंह ने कहा कि बरसात आ चुकी है प्रायः बारिश के दिनों में बिजली के तार टूटने से एवं बिजली गिरने से काफी संख्या में जनहानि देखने को मिलती है उन्होंने कहा कि विद्युत पोल में करंट उतरना, बिजली का तार या पोल टूट कर गिर जाना, घरों में हाई वोल्टेज करंट उतर जाना बरसात में प्रायः देखने को मिलता है यदि समय रहते इन समस्याओं को ठीक कर लिया जाए तो आम आदमी एवं बेजुबान पशुओं की जान बच सकती है उन्होंने आगे कहा कि अप्रैल 2023 से नवंबर 2023 के बीच विद्युत करंट लगने से और तार पोल पोल गिरने से 41 घटनाएं हुई इसमें 11 लोगों की मौत हो गई इसी समय 22 मामलों में करंट लगने से 22 बेजुबान पशुओं की मौत हो गई। संगठन के नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन एवं नगर महामंत्री जसकीरत सिंह ने कहा कि क्षतिग्रस्त परिवर्तको को वर्कशॉप तक पहुंचाने तथा नए परिवर्तकों को वर्कशॉप से कार्य स्थल तक ले जाने का दायित्व विभाग का निर्धारण किया गया है परंतु आज भी उपभोक्ताओं को अपने निजी साधन से परिवर्तको की ढुलाई करनी पड़ती है उन्होंने आगे कहा कि 1 मई 2017 से लागू नई व्यवस्था के अनुसार शहरी क्षेत्र में क्षतिग्रस्त परिवर्तको को 24 घंटे के अंदर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त परिवर्तको को 48 घंटे में बदलने की व्यवस्था की गई है परंतु हफ्तों तक उपभोक्ता अंधेरे में रहने को बाध्य हैं संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल एवं राजू जायसवाल एवं प्रदीप जायसवाल ने कहा कि मीटर रीडर द्वारा बिना मीटर रीडिंग के ही बिल भेज दिया जाता है जिस कारण उपभोक्ताओं को बेवजह कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है उन्होंने कहा की लोकल फाल्ट के नाम पर घंटो बिजली आपूर्ति बाधित रहती है जबकि गर्मी के लिए ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने के लिए फरवरी महीने से ही कवायत चल रही है अमित अग्रवाल एवं पंकज कनोडिया टीपू अली दीप सिंह पटेल विनोद जायसवाल कृष्णा सोनी ने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि जनपद के विभिन्न इलाकों में लो वोल्टेज की समस्या एवं लंबी दूरी के कनेक्शन से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से कौशल शर्मा, प्रितपाल सिंह प्रशांत जैन, पंकज कनोडिया, जसकीरत सिंह, राजेश जायसवाल, प्रदीप जायसवाल टीपू अली, अमित अग्रवाल, अभिषेक केसरी, राजू जायसवाल, दीप सिंह पटेल, विनोद जायसवाल, कृष्णा सोनी, दीपक सोनी, धर्मेंद्र प्रजापति, आदि लोगों उपस्थित रहे

Leave a Comment

News Express Bharat
64
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat