तेज बारिश से नदी-नालों में उफान, धंधंरौल के खुले फाटक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

ब्रेकिंग

सोनभद्र । तेज बारिश से नदी-नालों में उफान, खोले गए धंधंरौल के 12 फाटक

रविवार की दोपहर बाद और आधी रात हुई मजे की बारिश के चलते बढ़ा जलस्तर ।

लगातर हो रही बरसात से जिले के सभी बाँध भर गये ।

सिंचाई व पीने के पानी मे महत्वपूर्ण भुमिका वाली धंधरौल बाँध हुआ ओवरफलो।

धंधरौल बाँध की ऊंचाई 75 मीटर है जिसमे पानी खतरे के निशान तक पहुंच गया है ।

पानी अधिक हो जाने से धंधरौल बाँध के पहले बाँध के 12 फाटक खोला गया ।

धंधरौल बाँध हसुआ नदी, घाघर नदी, व कर्मानाशा नदी पर बना है बांध ।

विजयगढ़ किले के पास बना है धंधरौल बांध।

धंधरौल बाँध हसुआ व घाघर नदी पर बना है जो पूरी तरह से ओवरफलो हो रहा है ।

जिले के नगवां बाँध व सिलहट बाँध भी हुआ ओवरफलो ।

जिला प्रशासन की तरफ से नदी के किनारे बसे सभी गांवो के ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए बोल दिया गया है।

सभी गावों मे अलर्ट जारी कर दिया गया है ।

Leave a Comment