



अमित मिश्रा
अंतिम चरण में सोनभद्रवासी इतिहास बनाने जा रहे हैं
इंडी गठबंधन की सरकार बनी तो आटा के साथ डाटा भी मिलेगा फ्री
सोनभद्र। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल द्वारा बताया गया कि इस बार सोनभद्र के लोग इतिहास बनाने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री को 4 जून को परिवर्तन का परिणाम आने वाला है, हमारा आखिरी जिला उत्तर प्रदेश का है। हमें बहुत उम्मीद है इसलिए इस बार न केवल जिले पर विधानसभा तो हम लोग जीती रहे हैं लेकिन इस बार हम लोकसभा के लिए भी आपसे बहुत निवेदन अपील करने हैं क्या यह देश का चुनाव हमारे आपके भविष्य का चुनाव तो है लेकिन इसके साथ-साथ यह चुनाव हमारे आपके आने वाली पीढ़ी के भविष्य का चुनावी है और जो लोग साथी जान रहे होंगे वह जानते होंगे कि आज भारतीय जनता पार्टी ने संविधान को भी खतरा पैदा कर दिया है इसलिए मैं आप सबसे निवेदनकरने आया यह संविधान वही है जो हमें अधिकार मिलना है यह संविधान वही है जो हमें न्याय दिलाता है यह संविधान समय-समय पर हमें आगे बढ़ने का मौका देता है।
सच्चाई तो यह है कि यह संविधान हमारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर क्या दिया हुआ हमारे और आपके लिए संजीवनी है इसलिए इसको बढ़ाने का भी चुनाव है जहां तक हम लोगों ने 10 साल का बीजेपी का कार्यकाल देखा है हमारे लोगों ने अब तो जान लिया होगा कि 10 साल में उनकी हर बार झूठी निकली है हर वादा इनका झूठा निकला और जब हम पीछे मुड़कर के देखते हैं तो पाते हैं कि 10 साल में हमारे किसानों को कोई लाभ सरकार ने नहीं पहुंचा जो लोग कहते थे कि किसानों की आयु दोगुनी हो जाएगी लेकिन हमारे किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई ना खेत को पानी दे पाए ना समय पर खाते पे और लकी का सच दवाइयां दी और जब कभी भी हमारा किसान अगर खाद और डीएवी के लिए क्या है तो डीएपी तभी मिली जब उसे नैनो उड़िया खरीद वाली की क्या आज हमारे किसान के सामने महंगाई की वजह से संकट पैदा हो गया है यह वही भारतीय जनता पार्टी के लोग हैं जिन्होंने एक समय पर ऐसे काले कानून लाने का काम किया था जिससे हमारे किसानों की जमीन छीन जाती आदिवासी भाइयों की जमीन छीन जातियों को किसानों को बधाई देंगे पूरे देश के किस एक हो गए दिल्ली को घेर लिया और तब तक किस नहीं हटे जब तक सरकार ने काले कानून वापस नहीं ले लिए सरकार में आ गए तो कोई ना कोई ऐसा कानून ले आएंगे जिससे किसानों की और आदिवासियों की जमीन कब्जा कर लेंगे इन लोगों से मुकाबला करना है भाई किसी ने नहीं सोचा होगा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार महंगाई बढ़ा देगी और इतनी महंगाई बढ़ाई है कि आज हमारा गरीब गरीब होता चला जा रहा है क्या हम गरीबों को अमीर बना दे देश के प्रधानमंत्री अगर यह सोते के गरीब अमीर क्यों बन जाए हम आपसे कहना चाहते हैं किसान भाइयों समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन में तय किया है इधर 10 साल में तो बीजेपी के लोगों ने बड़े-बड़े उद्योगपति कारोबारी और बड़े-बड़े संपन्न लोगों का कर्ज माफ किया है और जब नियम बनाया इन्होंने तो नियम यह बनाया कि जिन लोगों के भी 5 करोड़ से ऊपर का कर्ज है बैंकों का उनका कर्ज माफ हो जाएगा किसी का कर्ज माफ नहीं हुआ इसलिए अपने गरीबों को किसान भाइयों को क्या-क्या जा रहे हैं कि आने वाले समय में काम होगा जिससे हमारा किसान खुशहाल हो जाए जहां इन्होंने महंगाई बढ़ाई है वही हमारे किसान भाई भी जानते होंगे कि इन्होंने बोरी से चोरी कर ली पहले 5 किलो चोरी की फिर 5 किलो चोरी कर ली यहां जो मौजूद होंगे किसान भाई बताओ आपकी बोरी से चोरी की कि नहीं कि उन्होंने कभी-कभी हम सोचते हैं कि यह बोरी की छोरी कहां से सीख करके आए हैं तब हमें पता लगता है उन्होंने बाजार में जिन साथियों ने कभी पारले-जी का बिस्कुट पैकेट देखा होगा उन्हें याद होगा पहले बिस्कुट पैकेट कितना बड़ा आता था और जैसे-जैसे महंगे पड़ी हो मुनाफा कमाया बताओ पैकेट कितना छोटा हो गया आज कितने पैकेट का आ रहा है कितने बिस्किट का पैकेट आ रहा है पारले जी का धन्यवाद देंगे बताओ पहले कितना बड़ा आता था और अब कितना बड़ा आ रहा है इसलिए सावधान रहना यह बीजेपी वाले इतनी महंगाई बढ़ा देंगे कि बाद में आपको एक ही बिस्किट का पैकेट मिलेगा भाई हमारे नौजवान जानते होंगे की जितनी भी इन्होंने परीक्षाएं लिखी सब परीक्षा के पेपर लीक हो गए कोई एक परीक्षा का पेपर लीक नहीं हुआ अभी तक 10 से ज्यादा परीक्षाएं हुई हैं उन सब परीक्षाओं के पेपर लेकर आती है और हमारे नौजवानों को याद होगा अभी कुछ दिन पहले चुनाव से इन्होंने पुलिस की भर्ती के लिए बड़ा कार्यक्रम किया था और सरकार लिए तय किया कि 2 दिन भारती की जाएगी 2 दिन परीक्षा होगी लेकिन जब परीक्षा देने गया नौजवान और परीक्षा देकर के जब घर लौटा तो पता लगा उसकी परीक्षा का भी पेपर लिखे हो गया अभी तक जितनी भी सरकारी नौकरी मिली है जितनी
कोई पूरी नौकरी नहीं है पक्की नौकरी नहीं है हमारा नौजवान जो दौड़ करके तैयारी करता था फौजी की वह पक्की नौकरी और पक्की वर्दी पहनना चाहता था यह अग्नि भी नौकरी जो 4 साल की है हम समाजवादी लोग कबीर स्वीकार नहीं कर सकते हैं हम अपने नौजवानों को क्या-क्या जा रहे हैं जिस समय सरकार बनेगी 4 जून को अग्नि वीर व्यवस्था हमेशा हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी बल्कि फौजी की नौकरियां को बड़ा करके और जो सरकारी नौकरियां 30 लाख खाली है 29 लाख नौकरियां को और फर्स्ट की नौकरी बड़ा करके अपने नौजवानों को नौकरी देने का काम आने वाले समय में इसलिए आपसे निवेदन करने हैं अपील करने आए हैं आपने वह समय भी देखा जिस समय इन्होंने राशन बांटने का काम किया था जिस समय 2022 का चुनाव था बीजेपी वाले बहुत गरीबों को राशन दे रहे थे चने की डाल दे रहे थे चना दे रहे थे रिफाइंड तेल भी दे रहे थे नमक भी दे रहे थे और जो वोट मिल गया सरकार बन गई तो बताओ आए राशन में क्या देना है गरीबों को बताओ राशन में क्या मिलना है गरीबों को न जाने क्या दे रहे हैं
क्योंकि जहां राशन की मात्रा बढ़ेगी उसे पूरा परिवार भरपेट खाना खा पाएगा पैकेट का आता जो गुण वट्टा और पौष्टिक है उसे हमारे गरीबों का साथ बेहतर रहेगा और भाई डाटा इसलिएक्योंकि डाटा
अकाउंट में पहुंचने का काम होगा उनके पढ़ाई के लिए भी क से लेकर के पग तक उन्हें कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा पुरी की पूरी पढ़ाई फ्री होगी जब समाजवादी सरकार थी तो एंबुलेंस भी चलती थी हम लोगों ने एंबुलेंस करके मदद करती थी जिला अस्पताल को भी बेहतर कर दिया था कई अस्पताल भी बनना शुरू हो गए थे लेकिन जब से समाजवादी सरकार गई है एंबुलेंस तो खराब की की है लेकिन अस्पताल में अब गरीबों का इलाज नहीं हो पा रहा है ना दवाई है।
समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन तय किया है जाने वाले समय में सरकार बनेगी तो अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज को इस तरह बनाया जाएगा जिससे हमारे गरीबों का इलाज पूरा का पूरा फ्री होगा एक भी पैसा होने देना नहीं पड़ेगा वैसे तो दिल्ली वाले और लखनऊ वाले लगा तार कर रहे हैं लेकिन उन्हें हिसाब किताब जो देना है वह 10 साल दिल्ली का और 7 साल उत्तर प्रदेश सरकार का बताओ कितने साल से सरकार है अगर दिल्ली की 10 साल की है और उत्तर प्रदेश की 7 साल की सरकार है तो बताओ कितने साल हो गए सरकारों में इनको लगभग 17 साल सरकार में होंगे बताओ 17 साल की सरकार में अगर किसी के गरीब के जीवन में कोई बदलाव आया हो तो बता दो सरकार की तरफ से कोई बदनाम नहींआया और जहां बेरोजगारी पढ़ाई महंगाई बधाई और महंगाई आसमान पर पहुंचा दी कोई कल्पना नहीं करता था कितनी महंगाई बढ़ जाएगी महंगाई यहां तक पहुंच जाएगी सरकार थी तो पुलिस को चलने के लिए 100 नंबर देने का काम हुआ था उसका नंबर इसलिए दिया था कि दूधराज अगर कहीं कोई घटना हो जाए कोई तकलीफ परेशानी में उलझ जाएं तो वह फोन मिलाएं और पुलिस उसकी मदद के लिए पहुंच जाए लेकिन हमें देखने को मिला है जब से 100 नंबर वाली पुलिस की गाड़ी सरकार ने 112 कर दी।
इस दौरान सपा गठबंधन प्रत्याशी छोटेलाल खरवार सपा जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामराज गॉड पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा रमेश चंद्र दुबे सुनील सिंह विजय यादव ब्लॉक प्रमुख संजय यादव मन्नू पांडे,अनिल यादव, अतुल प्रधान, बड़कू,गीता गौर शहीद कुरेशी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।