



नौगढ़(चंदौली)पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 45 गोवंश को बरामद किया है और 2 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 20 फरवरी 2025 को बृहस्पतिवार को करीब 8:10 बजे की गई थी।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर चंद्रप्रभा के राजदारी जंगल के पास से वध हेतु क्रूरतापूर्वक एक दूसरे में बांधकर मारते-पिटते जंगल के रास्ते से पैदल हाक कर बिहार ले जाते समय 45 गोवंश को पुलिस ने बरामद किया और कृपानाथ पुत्र स्व0 भग्गूराम उम्र 57 वर्ष और निरंजन चौहान पुत्र स्व0 राम अधार चौहान को मौके पर गिरफ्तार किया मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लांग्हे के निर्देश पर की गई है, जिसमें अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए दिए गए निर्देशकों का पालन किया गया है। पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार यादव और क्षेत्राधिकारी चकिया के मार्गदर्शन में थाना अध्यक्ष नौगढ़ कृपेंद्र प्रताप सिंह ने मुखबिर की सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-*
1. कृपानाथ पुत्र स्व0 भग्गूराम उम्र 57 वर्ष निवासी ग्राम मदारपुर थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर
2. निरंजन चौहान पुत्र स्व0 राम अधार चौहान ग्राम हमीरपुर थाना चांद जनपद भभुआ बिहार
*पजीकृंत अभियोग–*
मु0अ0सं0 11/25 धारा 3/5A/5B/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता नि0 अधि0 थाना नौगढ,चन्दौली
*कृपानाथ उपरोक्त का अपराधिक इतिहास….*
1.मु0अ0सं0 37/23 धारा 3/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रु0 अधि0 थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर
2.मु0अ0सं0 64/24 धारा 3(1) गैंग0 एक्ट थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर
*निरंजन उपरोक्त का अपराधिक इतिहास….*
1. मु0अ0सं0 120/22 धारा 3/8 गोवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रु0 अधि0 थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर
*बरामदगी–*
45 राशि जिन्दा गोवंश
*बरामदगी/ गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण–*
1.थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह थाना नौगढ जनपद चन्दौली
2.उ0नि0 अवधेश सिंह थाना नौगढ जनपद चन्दौली
3.उ0नि0 अभय कुमार सिंह थाना नौगढ जनपद चन्दौली
4.हे0का0 अमित यादव थाना नौगढ जनपद चन्दौली
5.का0 सूरज यादव थाना नौगढ जनपद चन्दौली
6.का0 संदीप यादव थाना नौगढ जनपद चन्दौली
7.का0 मो0 गुफरान थाना नौगढ जनपद चन्दौली