Search
Close this search box.

बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्षा ने ट्वीट कर हाथरस घटना पर बहुजन समाज को दिया बड़ा सन्देश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमित मिश्रा

बहुजन समाज पार्टी की बैठक में ट्वीट पर कर कार्यकर्ताओ को सुनाया गया

सोनभद्र। बहुजन समाज पार्टी का जिला स्तरीय बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती द्वारा किए गए ट्वीट के बारे में जानकारी जिलाध्यक्ष बी सागर ने पढ़कर कार्यकर्ताओ को सुनाया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि देश में गरीबों दलितों , पीड़ितों आदि की अपनी गरीबी उन सभी दुखों को दूर करने के लिए हाथरस के भोले बाबा जैसे अनेकों और बाबाओ के विश्वास को पाखंडवाद के बहकावे में आकर अपने दुख को पीड़ा को और नहीं बढ़ना चाहिए यह मेरी सलाह है।

डॉ रामावतार चौहान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा किए गए ट्वीट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बल्कि बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बताए हुए रास्ते पर चलकर इन्हें भला खुद अपने हाथों में अपनी तकदीर खुद बदलनी होगी अर्थात इन्हें पार्टी बीएसपी से जुड़ना होगा तभी ये लोग हाथरस जैसे कांडो से बच सकते हैं। जिसमे 121 लोगों की मृत्यु अति चिंता जनक है।

बसपा जिलाध्यक्ष अविनाश शुक्ल ने कहा हाथरस कांड में बाबा भोले सहित अन्य जो भी दोषी हैं। उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ।ऐसे अन्य और बाबाओं के विरुद्ध भी कार्रवाई होना जरूरी है ।इस मामले में सरकार को अपने इस राजनीतिक स्वार्थ में ढीला नहीं पढ़ना चाहिए ताकि आगे लोगों को अपनी जान न गवानी पड़े।

इस बैठक में डा0 राम अवतार चौहान , अमन मौर्या , बलवंत रंगीला , अवधेश विश्वकर्मा , प्रदीप पांडे, पवन कुमार , प्रदीप पांडे कृष्ण कुमार गिरी उर्फ टाम बाबा रामेश्वर आजाद आदि बसपा कार्यकर्ता रहे ।

Leave a Comment

News Express Bharat
292
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

News Express Bharat