बेटी की शादी के लिए खरीददारी कर लौट रही मां की सड़क दुर्घटना में मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

राजन

कार और ट्रक में हुई टक्कर, पांच लोग हुए घायल


मिर्जापुर। जनपद में स्टेट हाइवे 5 दुद्धी -लुम्बनी मार्ग पर मड़िहान थाना क्षेत्र के तहसील गेट के पास ट्रक के धक्के से कार सवार दो महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से चोटिल हो गए सभी घायलों को सीएचसी मड़िहान में कराया गया प्राथमिक उपचार के बाद दो महिलाओं की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर मिर्जापुर किया गया रेफर जहां उपचार के दौरान 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई।

पचोखरा गांव निवासी अंजना सिंह की पुत्री की दो दिसंबर को शादी थी बेटी की शादी में समान देने के लिए दो दिन पहले समान की खरीदारी करने के लिए अंजना अपने पुत्र व पुत्री को साथ लेकर अपने बहन के घर रामनगर गई थी वाराणसी में समान खरीदारी करने के बाद शुक्रवार की दोपहर बहन की घर से अर्टिगा कार पर सवार होकर घर वापस लौट रही थी मड़िहान तहसील के पास पहुंचे ही थे की सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दिया जिससे कार के परखच्चे उड़ गए वहीं कार में सवार 40 वर्षीय अंजना सिंह, 22 वर्षीय आकांक्षा सिंह,25 वर्षीय ज्योति सिंह, 18 वर्षीय आशीष, 22 वर्षीय प्रीति गंभीर रूप से चोटिल हो गई स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सीएचसी मड़िहान में भर्ती कराया गया।

चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद अंजना व आकांक्षा को ट्रामा सेंटर मिर्जापुर रेफर कर दिया जहां उपचार के दौरान 40 वर्षीय अंजना की मौत हो गई मौत की खबर लगते परिजनों में कोहराम मच गया पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी वहीं कार में टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया पुलिस जगह जगह सस्थानों में लगे सीसी फुटेज को खंगालने में जुटी।

Leave a Comment

459
वोट करें

भारत की राजधानी क्या है?

आप हर छोटी बड़ी खबर देखने के लिए हमारी News website / News portal. www.newsexpressbharat.in और youtube @newsexpressbharat1 चैनल को सब्सक्राइब" करें, लाइक" करें, शेयर" करें, खबरों के लिए संपर्क करें।