अमित मिश्रा
सोनभद्र। अजमत ए मुस्तफा फाउंडेशन की मासिक बैठक जिला कार्यालय पर कार्यवाहक जिलाध्यक्ष जावेद आलम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में तंजीम के विस्तार और मजबूत बनाने पर चर्चा किया गया। इसके साथ ही आवात में अपने मुख्य उद्देश्यों को किस तरह पहुंचाया जाए इस विषय पर भी चर्चा किया गया।
बैठक में तंजीम(संगठन) हर शोषित , पीड़ित , मजबूर , गरीब , असहाय , लाचार की सहायता करने के लिए पूरा प्रयास करेगा। इसके साथ ही ईद मिलादुन्नबी किस तरह सुन्नतों पर अमल करते हुए शरीयत के दायरे में रहकर मनाया जाय।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष कारी अमान रजा खां , जिला उपाध्यक्ष सौफुद्दीन , जिला सचिव सलमान , सहाबुद्दीन , नफीस आलम , रिजवान अहमद समेत फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित रहे।