अमित मिश्रा
सोनभद्र(उत्तर प्रदेश)। जनपद में चल रहे विधायक खेल महाकुंभ के दूसरे दिन क्रिकेट मैच के दो मुकाबले हुए जिसमे पहला मैच रामगढ़ ने नगवां को 6 विकेट से हराया तो वही दूसरे मुकाबले में चोपन ने मेरठ को 20 रनों से पराजित किया।
सोनभद्र नगर के हाइडिल मैदान पर चल रहे विधायक खेल महाकुम्भ का आज पहला मुकाबला रामगढ़ और नगवां के बीच खेला गया। इस मैच का शुभारंभ विभाग प्रचारक उपेन्द्र भाई साहब व विधायक भूपेश चौबे के द्वारा टॉस करा कर किया गया। नगवां की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 15 ओवर में 3 विकेट खो कर 112 रन बनायी।
वही रामगढ़ की टीम ने स्कोर का पीछा करते हुए मात्र 13.3 ओवर में ही 6 विकेट से मैच को जीत लिया। रामगढ़ की तरफ से आर्यन ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 1 छक्के की बदौलत 38 रन बना कर टीम को जीत दिलाया। विधायक भूपेश चौबे द्वारा आर्यन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
विधायक खेल महाकुम्भ का दूसरा मुकाबला मेरठ और चोपन के बीच खेला गया। जिसका शुभारम्भ नगर के बेस्ट दर्शक अनंतू शर्मा व विधायक भूपेश चौबे द्वारा टॉस करा कर किया गया।
चोपन की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 15 ओवर में 9 विकेट खो कर 156 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। चोपन की तरफ से अवनीश ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों का सामना कर 8 चौके 3 छक्के की मदत से 48 रनों की पारी खेली। मेरठ की तरफ से अपूर्व विक्रम सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर के स्पेल में 17 रन देकर शानदार 5 विकेट चटकाए।
वही स्कोर का पीछा करने उतरी मेरठ की टीम ने निर्धारित 15. ओवर में 136 रन पर ऑल आउट हो गई। मेरठ की तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए एमएस आलम ने 19 गेंद का सामना कर 6 छक्के और 1 चौके से शानदार 47 रनों की पारी खेली लेकिन अपने टीम को जीत नही दिला सके। चोपन की तरफ से दुर्गेश मंडेला ने शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन कर 21 रन देकर 3 विकेट लिए साथ ही शानदार 15 रन भी बनाया।
दूसरे मुकाबले के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भाजपा वरिष्ठ नेता जिला पंचायत प्रतिनिधि दुर्गेश मण्डल को प्रदान किया। इस पुरस्कार वितरण में भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता ,प्रधान संघ अध्यक्ष सुरेश शुक्ला, कमेंटेटर नवल वाजपेई, अमित पाण्डेय व एम्पायर की भूमिका में अंशु व विनय स्कोरर में आर्यन और सूरज उपस्थित रहे ।