गाजीपुर (उत्तर प्रदेश)। कासगंज जेल में बंद पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का पुत्र विधायक अब्बास अंसारी सोमवार को सुबह करीब 10 बजे पुलिस अभिरक्षा में अपने पैतृक आवास मुहम्मदाबाद नगर के यूसुफपुर फाटक आवास पर पहुंचा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मिले पेरोल पर रविवार को उसे कासगंज से गाजीपुर जिला कारागार में लाया गया था। जहां से आज वह पैतृक आवास पर अपने वालिद स्व.मुख्तार अंसारी की याद में आयोजित कुरानखानी व प्रार्थना कार्यक्रम में भाग लिया।
अब्बास अंसारी आज अपने घर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आया था। उस समय वह मुख्तार अंसारी के कब्र पर फूलों की चादर चढ़ाकर फातिहा पढ़ा ।
सोमवार को यूसुफपुर फाटक आवास में कैदी वाहन से उतरने के पश्चात वह अपने छोटे भाई उमर अंसारी,बड़े पिता सांसद अफजाल अंसारी, पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी आदि से मिलकर सीधे घर के अंदर पहुंचकर परिवार के अन्य सदस्यों से मिला व आयोजित कार्यक्रम में शिरकत किया।
अब्बास अंसारी के आने की जानकारी होने पर मुहल्ले व अगल बगल के युवकों व अन्य लोग फाटक परिसर में पहुंच गये। मकान के अंदर से निकलने के बाद अब्बास अंसारी सभी लोगों से मिलकर उनका हालचाल जाना। इस दौरान युवाओं में अब्बास की तस्वीर अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लेने के लिए काफी होड़ दिखी।
अब्बास अंसारी शाम करीब 5.30 बजे मुहम्मदाबाद नगर के यूसुफपुर कालीबाग कब्रिस्तान पुलिस के कैदी वाहन से पहुंचा। वाहन से उतरने के बाद वह अपने वालिद स्व.मुख्तार अंसारी की कब्र पर पहुंचकर फूलों की चादर चढ़ाया,इसके पश्चात फातिहा पढ़ा। इस दौरान उन्होंने अपने पूर्वजों के कब्र पर भी फूल चढ़ाया।