अमित मिश्रा
योग गुरु अजय पाठक को पद्म विभूषण अवार्ड से सम्मानित कराने की मांग रक्षा मंत्री से किया गया: रमाशंकर दुबे
रक्षा मंत्री राजनाथ ने धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान के सदस्यों को राष्ट्र निर्माण में निस्वार्थ योगदान के लिए दी बधाई
सोनभद्र(उप्र)। धन्वन्तरि पतंजलि योग संस्थान के योग गुरु अजय कुमार पाठक संस्थान के सदस्यों के साथ केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर पदम् विभूषण से सम्मानित करने की मांग किया।
इस दौरान अजय कुमार पाठक ने संस्थान एवं स्वयं के द्वारा किये गए कार्यों से रक्षा मंत्री को अवगत कराया, भारत सरकार के उत्कृष्ट पुरस्कार पदम विभूषण आवर्ड से सम्मानित कराने की मांग किया।
वही समाजसेवी रमाशंकर दुबे ने बताया कि रक्षा मंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही भारत सरकार की 14 कमेटी सदस्यों के समक्ष योग गुरु अजय पाठक का नाम पदम् विभूषण आवर्ड के लिए भेजा जाएगा। श्री दूबे ने बताया कि रक्षा मंत्री द्वारा धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान के सदस्यों को राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान के लिए बधाई दिया और सोनभद्र जनपद के लिए अत्यंत गौरव का क्षण बताया।
वही योग गुरु अजय कुमार पाठक ने बताया कि 30 नवम्बर को ओबरा में होने वाले योग महोत्सव में आयुष मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री और मिर्जापुर के कमिश्नर की उपस्थिति महोत्सव को और भी खास बनाएगी। यह महोत्सव योग के क्षेत्र में ओबरा की बढ़ती हुई प्रतिष्ठा का प्रमाण है।
इस दौरान रक्षा मंत्री से मुलाकात करने में समाजसेवी रमेश सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिल यादव, नीरज श्रीवास्तव, समीर पाठक शामिल रहे।